इन्द्रपाल सिंह, इटारसी/आकिब खान, हटा। मध्यप्रदेश के इटारसी में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक अस्पताल के डिलीवरी कक्ष में सांप घुस गया। करीब दो से ढाई फीट का सांप रेंगता देख मरीजों और स्टाफ में दहशत फैल गई। इधर दमोह के हटा में नदी के किनारे एक विशालकाय मगरमच्छ मिला। जिसे देखने के लिए लोग उमड़ पड़े।

Wild Animal: सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के चूरना रेंज में तीन नन्हें शावकों के साथ नजर आई बाघिन, सीएम शिवराज ने टि्वटर पर शेयर किया वीडियो

हॉस्पिटल के डिलीवरी कक्ष के बाथरूम में घुसा सांप

इटारसी के डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय जिला अस्पताल के डिलीवरी कक्ष के बाथरूम में अचानक सांप घुस गया। अस्पताल के स्टाफ ने सांप होने की सूचना तुरंत सर्पमित्र अभिजीत यादव को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंचकर सांप को हाथों से पकड़ लिया और उसे जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया।

MP में मिला दो मुंह वाला दुर्लभ प्रजाति का सांप: सर्प मित्र ने किसान के बगीचे से रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा, करोड़ों में है इसकी कीमत

सांप की लंबाई करीब दो से ढ़ाई फीट है। सांप का रेस्क्यू किया जाने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली। आपको बता दें कि जिस सांप को पकड़ा है वह भारत में सबसे जहरीले प्रजाति में गिना जाता है।

हटा में नदी किनारे मिला विशालकाय मगरमच्छ

दमोह जिले के हटा के गैसाबाद के पास व्यारमा नदी के किनारे विशालकाय मगरमच्छ मिला। मगरमच्छ को देखने के लिए लोग उमड़े पड़े। बताया जा रहा है कि यह पिछले कई घंटों से बैठा है। मगरमच्छ के बीमार होने की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल वन विभाग की टीम को सूचना दे दी गई है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus