राजगढ़/छिंदवाड़ा/शाजापुर। मध्यप्रदेश में भारी बारिश के चलते नदी नाले उफान पर हैं. पुल, नदी और सड़कों से उपर पानी बह रहा है. बावजूद इसके लोग लापरवाही बरत रहे हैं. छिंदवाड़ा जिले में उफनती नदी को पार करने की कोशिश में एक ट्रैक्टर तेज बहाव में बह गया. ट्रैक्टर में 3 लोग सवार थे. जिसमें से दो लोगों को बचा लिया गया है, जबकि एक युवक लापता है. रायगढ़ जिले में दो दिन दो घटना सामने आई है. जहां नाले को पार करते समय लोग बह गए. शाजापुर जिले में नाला पार करते समय बच्चों से भरी बस बीच में बंद हो गई. कुछ समय के लिए बच्चों की जान जोखिम में पड़ गई.
पुलिया पार करने की कोशिश में बाइक सवार बहे
राजगढ़ जिले के बगवाज से लखनवास के बीच पाडली गुसाईं गांव में पड़ने वाले नाले में जान जोखिम में डालकर दो युवक नाले को पार कर रहे थे. पुलिया के ऊपर पानी था और दो बाइक सवार एक तेज बहाव के बीच अपनी बाइक निकाल रहे थे. तभी तेज बहाव में बाइक सहित बह गए. हालांकि दोनों युवक किसी अनहोनी से बच गए और अपनी बाइक भी निकाल ली. इस तरह से जल्दबाजी दिखाना कभी गलत भी साबित हो सकता है.
एक और युवक नाला पार करते समय बहा
राजगढ़ जिले में ही नाला पार करते समय एक युवक औऱ बह गया. इस समय नदी नाले उफान पर हैं, फिर भी लोग जागरूक नहीं हो रहे है. प्रत्यक्षदर्शी रामबाबू कुशवाह संडावता ने बताया कि हम विपरीत साइड में लीमाचोहान तरफ खड़े थे. एक व्यक्ति भ्याना की तरफ आने वाले रास्ते से आ रहा था. मना करने के बाद भी पुल पार करने लगा और उफनते नाले में बह गया. हालांकि कुछ देर बाद लोगों ने उसे पकड़कर नाले से बाहर निकाल लिया. जिससे वो सुरक्षित बच गया.
उफनती नदी में ट्रैक्टर समेत बहे 3 युवक
छिंदवाड़ा जिले में उफनती नदी को पार करने की कोशिश में दमुआ क्षेत्र में कंगला नदी में ट्रैक्टर समेत 3 युवक बह गए. ट्रैक्टर में 3 लोग सवार थे. मौके पर मौजूद लोगों ने 2 युवकों को बचा लिया, लेकिन ज्यादा पानी होने के कारण 1 युवक नदी में बह गया. जिसकी तलाश जारी है. मौके पर दमुआ पुलिस पहुंची हुई है. युवक की तलाश की जा रही है.
नाला पार करते समय बंद हो गई बच्चों से भरी बस
शाजापुर जिले के बिकलाखेड़ी-धाराखेड़ी रोड पर चीलर नदी के उफनते हुए नाले को पार करते समय स्कूली बस बंद हो गई. उस बस में 40 से 50 बच्चे सवार थे. ग्रामीणों ने साहस और हिम्मत दिखाते हुए उफनते नाले में से ट्रैक्टर की मदद से बस को बाहर निकाला. जिससे किसी अनहोनी होने से बच गया. लेकिन स्कूल बस ड्राइवर की बड़ी लापरवाही सामने आई है. नाले में पानी ज्यादा होने के बावजूद पार कर रहा था.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक