पीताम्बर जोशी, नर्मदापुरम। मप्र के नर्मदापुरम जिला अस्पताल (Narmadapuram District Hospital) में सोनोग्राफी (Sonography) के लिए पहुंच रहे मरीजों को अब परेशान नहीं होना पड़ेगा। जिला अस्पताल में सोनोग्राफी की सुविधा करीब डेढ़ साल से रेडियोलॉजिस्ट डॉक्टर नहीं होने के चलते बंद थी। जिसके चलते मरीजों को निजी सेंटरों पर जाकर सोनोग्राफी के लिए परेशान होना पड़ता था।

नर्मदापुरम कलेक्टर नीरज कुमार सिंह (IAS Neeraj Kumar Singh) और शहर के प्राइवेट चिकित्सकों (Private Doctors) के साथ ही बैठक के बाद जिला अस्पताल में प्राइवेट रेडियोलॉजिस्ट और सोनोलॉजिस्ट चिकित्सक निशुल्क सुविधा प्रदान करेंगे।

‘MP में पहले कमलनाथ आए फिर कमल जिनके नाथ थे वो आ गए’: कुमार विश्वास का तंज- CM ने इंजीनियरिंग कॉलेज में 45 मिनट लाडली लक्ष्मी योजना की जानकारी दी, मैंने कहा- ये तो लड़के है इनके जीवन में ना लाडली आई ना लक्ष्मी

जिला अस्पताल के डॉक्टर सुनील जैन के मुताबिक, सोनोग्राफी की सुविधा कलेक्टर नीरज कुमार सिंह के निर्देश द्वारा प्राइवेट चिकित्सक जो रेडियोलॉजिस्ट और सोनोलाजिस्ट है, उनकी मीटिंग के बाद निर्णय लिया गया है कि Round-the-clock सुबह 10:00 बजे से 1:00 बजे तक विभिन्न जो सोनोलाजिस्ट रेडियोलॉजिस्ट है वह दिन निर्धारित और रोस्टर के अनुसार जिला अस्पताल आकर सोनोग्राफी निशुल्क करेंगे। नगर के करीब 12 प्राइवेट चिकित्सक जिला अस्पताल में अपनी बारी-बारी से सेवाएं देंगे।

MP के किसानों के लिए अच्छी खबरः बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से फसलों के नुकसान का सर्वे 7 दिन में होगा, मौसम विभाग ने फिर जारी किया बारिश का अलर्ट

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus