रायपुर। भारतीय जनता पार्टी सांसद सुनील सोनी ने सांसद निधि से रायपुर जिले के लिए 20 लाख तथा बलौदाबाजार जिले के लिए 10 लाख रुपए मास्क क्रय किये जाने की स्वीकृत दी है. उन्होंने इन मास्क को ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यरत महिला स्व-सहायता समूह के माध्यम से क्रय किया जाने पर जोर दिया है.

सांसद सुनील सोनी ने कहा कि वर्तमान में कोरोना के प्रभाव से देश में मरीजों की संख्या में निरंतर वृद्धि हो रही है. निकट भविष्य में अन्य राज्यों से छत्तीसगढ़ के श्रमिकों की वापसी को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा की दृष्टि और शासन द्वारा मास्क पहनने की अनिवार्यतः से मास्क क्रय किये जायेंगे.

उन्होंने कहा है कि रायपुर और बलौदाबाजार जिले में सांसद निधि से क्रय किये जाने वाले मास्क विषेषकर ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यरत महिला स्व सहायता समूह के माध्यम से क्रय किया जाना अधिक उपयुक्त होगा, जिससे की वर्तमान परिस्थिति में ग्रामीण क्षेत्रों में निवासरत् महिलाओं को स्वरोजगार के अवसर प्राप्त हो सकेंगे साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यरत महिला समूहों की आर्थिक स्थिति सुधार में सहयोग भी होगा.

उन्होंने बताया कि मास्क का वितरण रायपुर और बलौदाबाजार जिले के रायपुर लोकसभा अंतर्गत विधानसभा क्षेत्रों में किया जाएगा. इसके लिए यथाशीघ्र कार्रवाई करने रायपुर कलेक्टर को पत्र भेजा गया है.