मनोज उपाध्याय, मुरैना। मध्यप्रदेश में रेत माफियाओं के हौसले बुलंद है। मुरैना में एक स्कूल संचालक ने रेत माफिया को तेज गति से वाहन चलाने से मना किया तो बदमाशों ने स्कूल संचालक और शिक्षक की जमकर पिटाई कर दी। लोहे के सरिये और डंडों से बुरी तरह पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

दरअसल, जिले के सबलगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत पिपरघानड़ रोड पर न्यू होराइजन स्कूल है। जहां आज स्कूल के सामने रेत से भरे ट्रैक्टर गुजरने पर स्कूल संचालक ने धीमी गति से गुजरने के लिए कहा। इतने में ही 9 लोगों स्कूल संचालक से गाली गलौज करने लगे। साथ ही लोहे के सरिया और डंडों से मारपीट शुरू कर दी।

कथावाचक की घिनौनी करतूत! 19 वर्षीय युवती ने लगाया दुष्कर्म का आरोप, कहा- घर की छत पर बुलाकर की दरिंदगी

लोहे के सरिये और डंडों से इतनी बुरी तरह से पिटाई की के शरीर पर जगह-जगह गंभीर घाव हो गए। जिसके बाद संबलगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने तुरंत ग्वालियर रेफर कर दिया है। वहीं इस मामले में पुलिस ने दो ज्ञात और सात अज्ञात आरोपियों पर विभिन्न धाराओं में अपराध पंजीबद्ध किया है।

एमपी में पुलिस का घर भी सुरक्षित नहींः चोरों ने थानेदार के घर लगाई सेंध, नकदी और सोने के आभूषण ले उड़े

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus