राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश स्टेट साइबर पुलिस ने एक महत्वपूर्ण एडवाइजरी जारी की है, जिसमें चेतावनी दी गई है कि देशभर के करीब 68 करोड़ इंटरनेट यूजर्स की ईमेल आईडी और पासवर्ड साइबर अपराधियों के हाथ लग चुके हैं। अगर आप भी इंटरनेट यूजर हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। तुरंत अपना पासवर्ड रीसेट करें, वरना बड़ा नुकसान हो सकता है।  

READ MORE: MP में ठंड और कोहरे की मार जारी: 11 जिलों में डेंस फॉग अलर्ट, ग्वालियर में कोल्ड डे की चेतावनी, जाने कैसा है मौसम का हाल 

मप्र स्टेट साइबर पुलिस के अनुसार, हाल ही में एक बड़े डेटा लीक का मामला सामने आया है, जिसमें अपराधियों को लाखों-करोड़ों यूजर्स के ईमेल अकाउंट्स के क्रेडेंशियल्स मिल गए हैं। अगर ईमेल अकाउंट हैक हो जाता है, तो अपराधी इससे जुड़े सोशल मीडिया अकाउंट्स, इंटरनेट बैंकिंग, डिजिटल वॉलेट और अन्य ऐप्स तक आसानी से पहुंच बना सकते हैं। इससे साइबर ठगी, फ्रॉड और पर्सनल डेटा की चोरी का खतरा कई गुना बढ़ जाता है।

READ MORE: जबलपुर में सरेराह ऑटो चालक की हत्या: धारदार हथियार से गला काटकर उतारा मौत के घाट, मृतक की बेटी ने पड़ोसी पर जताया शक

स्टेट साइबर पुलिस के एसपी प्रणय नागवंशी ने स्पष्ट किया है कि यह एडवाइजरी डर फैलाने के लिए नहीं, बल्कि बढ़ते डेटा लीक और साइबर क्राइम के खतरे को देखते हुए पहले से सतर्क करने की पहल है। उन्होंने कहा, “समय रहते पासवर्ड बदलना, टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन (2FA) चालू करना और अलग-अलग सेवाओं के लिए अलग पासवर्ड रखना सबसे प्रभावी बचाव है।” 

खुद को कैसे सुरक्षित रखें 

  • सभी महत्वपूर्ण अकाउंट्स का पासवर्ड तुरंत बदलें।
  • एक ही पासवर्ड कई जगह इस्तेमाल न करें।
  • टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन जरूर ऑन करें।
  • संदिग्ध ईमेल या लिंक पर क्लिक करने से बचें।
  • अगर कोई साइबर फ्रॉड होता है, तो तुरंत मप्र साइबर पुलिस से संपर्क करें – ईमेल: [email protected] 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H