शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश की स्टेट साइबर पुलिस ने साइबर अपराध के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। ऑपरेशन FAST के तहत पुलिस ने प्रदेश के 20 जिलों में फर्जी सिम कार्ड के गैरकानूनी कारोबार को निशाना बनाया। इस ऑपरेशन में अब तक 94 सिम विक्रेताओं को पकड़ा गया है, जिनमें से 44 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस ने 50 FIR दर्ज कर जांच शुरू की है।
READ MORE: सजा पूरी होने पर भी जेल में रहा शख्स… सुप्रीम कोर्ट ने MP सरकार को दिया 25 लाख मुआवजा देने का आदेश, दोषी ने 4 साल 7 महीने ज्यादा जेल में काटे
जांच में खुलासा हुआ कि इन फर्जी सिम कार्ड्स का उपयोग कंबोडिया, थाईलैंड, झारखंड, पश्चिम बंगाल, बिहार, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और दिल्ली में साइबर फ्रॉड के लिए किया जा रहा था। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 24 लापटॉप, 26 मोबाइल फोन, 7 थंब इंप्रेशन मशीन, तीन डेबिट कार्ड, दो बैंक पासबुक, 100 फर्जी सिम कार्ड और कई महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किए हैं। इसके साथ ही पुलिस ने FORGET SIM ACTIVATED TERMINATION ऑपरेशन शुरू किया है, जिसके तहत फर्जी सिम को निष्क्रिय करने की कार्रवाई की जा रही है।
READ MORE: बीजेपी नेता जीत निशोदे ने की सुसाइड की कोशिश: अश्लील वीडियो वायरल होने के बाद उठाया खौफनाक कदम, अस्पताल में लड़ रहा जिंदगी की जंग
यह संयुक्त अभियान इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर और जून कार्यालय के साथ जिला पुलिस ने मिलकर चलाया। ऑपरेशन के तहत 6 सदस्यों के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप ने मात्र 15 दिनों में यह कार्रवाई पूरी की। यह ऑपरेशन साइबर अपराध के बढ़ते मामलों को रोकने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, और पुलिस का कहना है कि इस तरह की कार्रवाइयां भविष्य में भी जारी रहेंगी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें