अनमोल मिश्रा, सतना। सोशल मीडिया में लाइक और फॉलोवर पाने की चाहत में हर एक शख्स रील बनाने में लगा है। इस दौरान वह यह तक नहीं देख रहे हैं कि वे एक बंद कमरे में हैं या फिर किसी सार्वजनिक जगह में। लोगों तक अपना वीडियो पहुंचाने में कोई भी पीछे नहीं रहना चाहता है, चाहे वह कोई सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हो या फिर स्कूल में पढ़ने वाले छात्र। ऐसा ही एक मामला सामने आया है मध्य प्रदेश के सतना जिले से जहां सोशल मीडिया सेंसेशन बनकर कमाई करने की चाहत और रील बनाने का शौक एक लड़का और लड़की को भारी पड़ गया। सतना के स्वशासी महाविद्यालय में पढ़ने वाले छात्र- छात्रा का रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर डांस करते हुए रील वायरल होते ही आरपीएफ ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
5 पटवारियों को नोटिस जारी: एक वेतन वृद्धि रोकने का आदेश, इस वजह से की गई कार्रवाई
जानकारी के मुताबिक, सतना रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म में डांस करते हुए रील बनाने और सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफार्म पर अपलोड करने के मामले में आरपीएफ ने सख्ती दिखाई है। आरपीएफ ने रील में नजर आ रहे 28 वर्षीय विशाल प्रसाद विश्वकर्मा और 20 वर्षीय रामवन निवासी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरपीएफ ने दोनों को आरपीएफ पोस्ट में तलब कर पूछताछ भी की है।
गौरतलब है कि आरपीएफ की कार्रवाई के दायरे में आए युवक-युवती सतना डिग्री कॉलेज के स्टूडेंट हैं। इन्हीं छात्र-छात्राओं ने पिछले दिनों शासकीय स्वशासी महाविद्यालय के कैंपस के अंदर भी डांस का वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर अपलोड किया था। जिस पर कॉलेज के प्राचार्य ने उन्हें नोटिस जारी कर चेतावनी दी थी।
कॉलेज से झटका मिलने के बाद इन्होंने रेलवे स्टेशन को अपना डांस स्टेज बनाया था। कई अन्य सार्वजनिक स्थानों पर भी उन्होंने वीडियो बनाई हैं और उन्हें सोशल मीडिया पर अपलोड किया है। हालांकि इस बार उन्हें रील बनाना महंगा पड़ गया और आरपीएफ ने इन पर कड़ी कार्रवाई की है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक