कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में मासूम शिवाय के अपहरण कांड को कुछ घंटे ही बीते थे। इस बीच एक और छात्र के अपहरण का मामला सामने आया है। यहां कोचिंग जा रहा छात्र अचानक लापता हो गया। जिसके बाद मुरैना में पुलिस ने उसे टोल प्लाजा के पास से बरामद किया है। छात्र ने बताया कि कुछ लोगों ने उसे वैन में खींचा और मुरैना में छोड़कर फरार हो गए।

‘परिवहन विभाग से केंद्रीय मंत्री को हर माह जाता था 2 करोड़’, सौरभ शर्मा केस में उमंग सिंघार का सनसनीखेज खुलासा, गोविंद सिंह राजपूत ने संभाला पूरा रैकेट, पत्नी-बच्चों और रिश्तेदारों के नाम खरीदी 400 करोड़ की जमीनें

मुरैना टोल प्लाजा में बरामद हुआ बच्चा

दरअसल, 13 वर्षीय कुणाल राजपूत ग्वालियर के गोल पहाड़िया का रहने वाला है। आज दोपहर वह बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के विनय नगर इलाके में कोचिंग जाने के दौरान लापता हो गया। परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की। जिसके बाद उसके मुरैना टोल प्लाजा में होने की खबर मिली। सिविल लाइन थाना पुलिस बच्चे को लेकर थाने पहुंची और उससे पूछताछ की। इस दौरान उसने अपने अपहरण की बात बताई। 

मंडला में EOW का छापा: नगर परिषद कर्मचारी के पास मिली 3 करोड़ की संपत्ति, बैंक का निकला मालिक, जानें और क्या हुआ बरामद

मां की डांट से नाराज होने के बाद हुआ था लापता

जानकारी के अनुसार, छात्र मां की डांट से नाराज था। जिसके बाद अचानक लापता हो गया। फिलहाल पुलिस बच्चे से पूछताछ में जुट गई है। मामला संदिग्ध होने की वजह से हर एंगल से जांच शुरू कर दी गई है। 

सेल्समैन में तो खेल गया… शोरूम मालिक को लगाया 17 लाख का चूना, फिर ऐसे हुआ गबन का खुलासा

7 साल के शिवाय को पुलिस ने 14 घंटों में किया था बरामद

बता दें कि बीते गुरुवार को ग्वालियर में ही शक्कर कारोबारी के 7 साल के बेटे शिवाय का अपहरण हुआ था। उसकी मां आरती उसे लेकर स्कूल जा रही थी। इसी दौरान बदमाश आंखों में मिर्च झोंककर बच्चे को छीनकर बाइक में लेकर फरार हो गए थे। पुलिस ने इस मामले में फौरन कार्रवाई कर 14 घंटों के भीतर उसे बरामद कर लिया था।

मां की आंखों में मिर्ची झोंक बदमाशों ने किया 7 साल के बच्चे का अपहरण, CCTV में कैद वारदात, नाकाबंदी कर बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस

7 साल के मासूम के अपहरण का मामला: जीतू पटवारी ने कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल, SP ने 2 लाख इनाम का किया ऐलान 

सकुशल मिला 7 साल का शिवाय, CM डॉ मोहन ने की पुलिस की सराहना, कहा- अपराधियों पर होगी कठोर कार्रवाई

‘अगर बच्चे को खरोंच भी आई तो…’, ग्वालियर किडनैपिंग पर CM डॉ. मोहन ने अफसरों की बुलाई थी बैठक, 15 घंटे बाद बरामद हुआ बच्चा, पढ़ें अपहरण से लेकर अगवा होने की सिलसिलेवार स्टोरी

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H