आलोक/ भोजपुर. आरा से भाकपा माले सांसद सुदामा प्रसाद ने धोबी घटवा स्थित एक निजी होटल में प्रेस वार्ता करते हुए जिलाधिकारियों पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि, हम मुद्दा उठाएंगे की जिले में अफसरशाही को समाप्त किया जाए. इस दौरान सांसद सुदामा प्रसाद ने जिले के वरीय अधिकारियों पर भी निशाना साधा है.

डीएम सुल्तानिया को बताया चक्रवर्ती सम्राट

सांसद ने कहा कि, जिले के डीएम तनय सुल्तानिया चक्रवर्ती सम्राट हैं, ब्लॉक में BDO, CO राजा बने हुए है और अनुमंडल में एसडीओ महाराजा बने हुए हैं. काम करने के एवज में खुलेआम पैसे की मांग की जा रही है, जिसका रसीद 6 साल ऑफलाइन कटा है. उसको डाउनलोड करवाने के लिए ऑनलाइन कराता है, तो उठा नहीं रहा है और यहां के अधिकारी कह रहे हैं कि जहां जाना है, वहां जाकर शिकायत करो. पैसा दोगे तभी तुम्हारा कोई काम होगा.

खुलेआम हो रहा पैसे का डिमांड

सुदामा प्रसाद ने कहा कि, जिले में खुलेआम अधिकारियों के मनमानी चल रही है. यहां के आम आदमी त्रस्त हैं. लोग अपने कामों के लिए कार्यालयों का चक्कर लगा रहें. खुलेआम पैसे का डिमांड हो रहा है. गरीबों को आवास नहीं मिल रहा है, लोग परेशान हैं. जॉब कार्ड के नाम पर गरीबों से पैसा लिया जा रहा है.

डीएम के खिलाफ लोकसभा अध्यक्ष को लिखा था पत्र

बता दें कि इससे पहले सांसद सुदामा प्रसाद ने लोकसभा अध्यक्ष को एक पत्र लिखते हुए जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया की शिकायत की थी. माले सांसद ने पत्र में कहा है कि, गणतंत्र दिवस के अवसर पर भोजपुर में उनका अपमान हुआ है. गणतंत्र दिवस के समारोह में उनके लिए अलग से कुर्सी नहीं लगाई गई थी. समारोह के जाने पर प्रशासन द्वारा कुर्सी की व्यवस्था तो की गई लेकिन प्रोटोकॉल के तहत व्यवस्था नहीं होना ठीक नहीं लगा.

उन्होंने पत्र में लिखा है कि, कई मौके पर जिलाधिकारी उनके साथ ऐसा ही व्यवहार करते हैं. कृपया मुझे बुनियादी प्रोटोकॉल और गरिमा प्रदान करने में बिफल रहे जिला मजिस्ट्रेट पर उचित कारवाई करें.

ये भी पढ़ें- BIG BREAKING: अनंत सिंह को बड़ा झटका, मोकामा फायरिंग मामले में कोर्ट ने खारिज की जमानत याचिका