रायपुर। रायपुर सांसद सुनील सोनी ने स्मार्ट सिटी के नाम पर लूट मचाने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि इसे भ्रष्टाचार से ऊपर बताते हुए कहा कि मैने सांसद बनने के बाद स्मार्ट सिटी में ज्यादा पैसा मिले, इसके लिए प्रयास किया. आने वाले समय में इसकी सौ फीसदी जांच होगी. मैने अधिकारियों से कह रखा है कि जेल जाने की तैयारी कर लें. इसके लिए मैं जहां तक बन सकेगा, शिकायत लेकर जाउंगा. संसदीय समिति तक इसकी शिकायत की जाएगी.
सांसद सुनीला सोनी ने सवाल किया कि स्मार्ट सिटी के करोड़ों रुपए रायपुर कहां है. मैं भी सांसद बनने के बाद रायपुर को अधिक पैसे मिले इस बात का प्रयास किया है, लेकिन व्यक्तिगत तौर पर मैं बहुत दुखी हूं कि इस पैसे की लूट हो रही है. भ्रष्टाचार शब्द से ऊपर है लूट. आज जिस प्रकार से इस पैसे का लूटमार मचा रहे हैं. सांसद ने कहा कि स्मार्ट सिटी का अर्थ यह है कि आदमी स्मार्ट सिटी पर रोड बना रहा है तो वाटर सिस्टम, सीवरेज सिस्टम, लाइव सिस्टम अंडर ग्राउंड होना चाहिए, वहीं 25 – 30 साल तक के सड़क चले. लेकिन केवल औपचारिकताएं पूरी कर रहे हैं, और सुविधाएं ले रहे हैं.
सांसद सुनील सोनी ने कहा कि मैंने पिछले समय दानी स्कूल और डिग्री गर्ल्स स्कूल का दौरा किया था. बड़े स्कूल और कॉलेज हैं, 6000 से अधिक बच्चे पढ़ते हैं. अब पीछे वाला गेट बंद कर है, और जो सामने के गेट से जाते हैं, वहां पर सुरक्षा नहीं है. बच्चियों के साथ छेड़खानी होती है, कौन जवाब देता रहेगा, और उनको इतना घूम कर जाना होता है. मैंने सीओ और सभी अधिकारियों को बुलाकर गेट को तत्काल चालू करने का निर्देश दिया है.
उन्होंने कहा कि बूढ़ा तालाब के अंदर 5 करोड़ रुपए का फाउंटेन लगाया है, वह 5 दिन भी नहीं चला. यह अपने आप में भ्रष्ट आचरण का बहुत बड़ा उदाहरण है. इस प्रकार से चौक-चौराहे में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं. इस पर मैं पहले से बोल रहा हूं. इस प्रकार से खर्च करके किए गए इन निर्माण को मैं बेमानी मानता हूं, और आने वाले समय में इन सबकी जांच होगी. मैंने अधिकारियों को कह रखा है कि अपने जेल जाने की व्यवस्था कर लो.
इसे भी पढ़ें : लाल आंतक की शर्मनाक करतूतः बेकसूर ग्रामीण को उतारा मौत के घाट, दहशतगर्दों ने शव को बीच सड़क फेक छोड़ा नक्सल पर्चा…
सांसद सुनील सोनी ने कहा कि अधिकारियों से कहा है कि पैसे का सदुपयोग हो इस बात की ध्यान दिया जाए. प्रधानमंत्री की एक सोच है, उस सोच के अनुरूप एक शहर का निर्माण हो. अनियमितता की शिकायत जहां तक बन पड़ेगा, वहां तक मैं करूंगा. रायपुर अकेला नहीं है, तीन-चार शहर और हैं, जहां मैं गया था. उन शहरों की भी एक साथ रिपोर्ट बनाकर मैं कमेटी में प्रस्तुत करूंगा. यहां के कमिश्नर और अधिकारियों को भी बैठक में हम बुलाएंगे, और सीधे हम बात करेंगे. अभी हमने महाराष्ट्र के अधिकारियों को बुलाया था. पूरे राज्य के वहां के म्युनिसपल कमिश्नर सिक्योरिटी तक के अधिकारियों को बुलाया था, उसी के तहत छत्तीसगढ़ का भी नंबर लगेगा.
इसे भी पढ़ें : लाल आंतक की शर्मनाक करतूतः बेकसूर ग्रामीण को उतारा मौत के घाट, दहशतगर्दों ने शव को बीच सड़क फेक छोड़ा नक्सल पर्चा…
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक