नितिन नामदेव, रायपुर। राजधानी में स्वच्छता पखवाड़े का आयोजन किया गया. जहां पंडरी तालाब में सांसद सुनील सोनी, भाजपा जिला अध्यक्ष जयंती पटेल, पार्षद प्रमोद साहू ने तालाब की सफाई की. वहीं बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी मौजूद रहे. इस दौरना सांसद सुनील सोनी स्वच्छता पखवाड़े लेकर कहा कि ये भाजपा का श्रमदान नहीं है ये पूरे देश का अभियान है. इसके साथ ही उन्होंने पीएम मोदी के दौरे और 2 अक्टूबर से शुरू होने वाली कांग्रेस की भरोसा यात्रा को लेकर भी बयान दिया है.

श्रमदान भाजपा का नहीं, पूरे देश का अभियान

स्वच्छता पखवाड़े को लेकर सांसद सुनील सोनी ने कहा कि भाजपा का श्रमदान नहीं है, 2014 से इसका आवाहन किया गया था. यह स्वच्छ भारत मिशन का अभियान है. यह पूरे देश के अंदर में देखा जा रहा है. स्वच्छता पखवाड़ा ग्राम पंचायत से लेकर महानगरपालिका तक चल रहा है. यहां पर एक आंदोलन बन गया है. लोग रैंकिंग के दौर के अंदर खड़े हो गए हैं कि हमारा मोहल्ला, गली, तालाब, नाली साफ होना चाहिए.

उन्होंने बताया कि मैं भी दो बार महापौर रहा हूं और सफाई मित्र योजना चलाया. जैसा सफलता चाहता था वैसे नहीं मिला. सुनील सोनी ने प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद देता हुए कहा कि पूरे देश के अंदर में उनका एक आवाहन आंदोलन बना गया है. यह अद्भुत काम है.

कांग्रेस के प्रत्याशियों की सूची का आता पता नहीं

दिल्ली में भाजपा के केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक को लेकर सुनील सोनी ने कहा कि मैं बहुत छोटा आदमी हूं. ऊपर में निर्णय होता है, यह केंद्र का निर्णय है. केंद्र जो है वह समय पर प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी कर देगी. लेकिन दुख इस बात का है कि कांग्रेस पार्टी अपने विधायकों को लड़ने के लिए झूठ बोल रही है. उन्होंने कहा था हम 6 सितंबर को अपनी पहली सूची जारी कर देंगे लेकिन 6 सितंबर खत्म हो गया उनकी सूची का आता पता नहीं है. जबकि वहां अधिकांश कांग्रेस के विधायक हैं. अपने प्रत्याशियों और विधायकों के ऊपर से कांग्रेस का विश्वास उठ गया है, जनता देख रही है.

भरोसा यात्रा पर साधा निशाना

2 अक्टूबर से कांग्रेस की भरोसा यात्रा को लेकर सांसद सोनी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने जो बिगुल फूंका है और एक्सपोज किया है कि छत्तीसगढ़ की सरकार गरीब आदमी के चावल के अन्न तक को नहीं छोड़ती है. यहां तक के गोबर को भी नहीं छोड़ा. आने वाले समय के अंदर यहां ऐसी सरकार वापस रिपीट होती है तो छत्तीसगढ़ का बड़ा दुर्भाग्य रहेगा. इस बात का आवाहन प्रधानमंत्री मोदी ने किया है और छत्तीसगढ़ के लोगों ने ठाना है यह झूठे भरोसे को हम समाप्त करेंगे, वास्तविक जो भरोसा देने वाली सरकार है भाजपा की सरकार है.

केंद्र सरकार की पैसों से चल रही है प्रदेश की योजनाएं

PM मोदी के दौरे को लेकर सुनील सोनी ने कहा कि पीएम मोदी अब लगातार आएंगे, हमारे बड़े-बड़े नेता आएंगे. वह सब हजारों करोड़ों रुपये जो छत्तीसगढ़ को दिया है उसकी बात करेंगे और जनता को बताएंगे. प्रदेश में जितनी योजनाएं चल रही हैं वो केंद्र सरकार की पैसों से चल रही है.

भाजपा नेता अब समाजजन के साथ बैठकर खाना खायेंगे इसपर सुनील सोनी ने कहा कि हम अपने घरों से भोजन ले जाते हैं. आपस में प्रेम के साथ बैठकर खाना खाते हैं. एक दूसरे का भोजन करते हैं ताकि प्रेम बढ़ता है. भेदभाव समाप्त होते हैं, सम्मान सामने आती है. यह कोई नई बात ही नहीं है. यह हमारे संघ का जो विचार है, वह भी यही है कि हम लोग सब आपस में एक हैं. कोई किसी जाति, पंथ का नहीं है हम सब एक भारतवासी हैं. हम सब के बीच एक राष्ट्र प्रेम है.

सुनील सोनी ने विधानसभा टिकट मिलने को लेकर कही ये बात

सांसद सुनील सोनी को उत्तर विधानसभा से टिकट मिलने के सवाल पर सुनील सोनी ने कहा कि सीट मांगना तो दूर की बात है. मैंने सपने में नहीं सोचा था कि मुझे एक सांसद की टिकट मिल पाएगी. हमारा कोई अधिकार नहीं कि हम अपने चॉइस लाइन या लड़ने का अपना कोई बात करें. यह हमारा कहना बेईमानी होगा. यह पार्टी तय करती है तो केंद्र तय करता है.

Threads App पर lalluram.com को फॉलो करने के लिए https://www.threads.net/@lalluramnews इस लिंक पर क्लिक करें, ताकि आपको देश दुनिया की पल-पल की खबरें मिलती रहेंगी.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें