रायपुर। रायपुर लोकसभा सांसद सुनील सोनी ने लोकसभा में समुद्री लूटेरों के चंगुल में फंसे तिवारी दंपत्ति का मामला उठाया. उन्होंने सरकार से रायपुर दंपत्ति की जल्द रिहाई को लेकर मदद करने का अनुरोध किया है. इससे पहले सोनी ने केंद्रीय मंत्री सुब्रह्मण्यम जय शंकर को भी पत्र लिखा था.

सांसद सोनी ने कहा है कि उनके लोकसभा क्षेत्र रायपुर निवासी मर्चेट नेवी इंजीनियर विजय तिवारी और उनकी पत्नी अंजू तिवारी का नाइजीरिया में समुद्री लुटेरों ने जहाज से अपहरण कर लिया है. रायपुर निवासी तिवारी दम्पति एमटी नव कन्सल्टेशन के 19 क्रू मेम्बरर्स का हिस्सा थे. विजय तिवारी जहाज के चीफ मेकेनिकल इंजीनियर हैं.

उन्होंने कहा है कि शिप कम्पनी के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार समुद्री लुटेरे क्रू मेंम्बर्स को किसी अज्ञात स्थान पर ले गए हैं. सोनी ने सरकार से अनुरोध किया है कि उनके लोकसभा क्षेत्र के इंजीनियर दम्पति को जल्द लुटेरों के चंगुल से मुक्त कराएं.

बता दें कि 3 दिसंबर को रात 1 बजे समुद्री लुटेरों ने नाइजीरिया में शिप एमटी नेव कॉन्सटलेशन के 19 क्रू मेंबर्स को अगवा किया था. जिसमें रायपुर की तिवारी दंपत्ति शामिल है. मर्चेट नेवी इंजीनियर विजय तिवारी अपनी पत्नी अंजू तिवारी के साथ जहाज में सवार थे.