सुप्रिया पाण्डेय, रायपुर। कोवैक्सिन के ट्रायल पर स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव के बयान पर सांसद सुनील सोनी ने पलटवार किया है. मंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ देश में एक अलग दिशा में चलने वाला राज्य है. नेताओं में आपस में सहमति नहीं है, इसलिए ये राज्य पिछड़ रहा है. मुख्यमंत्री, मंत्रियों का दायित्व है कि लोगों को भरोसे में लेकर काम करें. कोरोना में हमने बहुत से अपनों को खोया है.

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कोरोना को लेकर कहा था कि कोरोना वायरस महामारी के लिए देश में बने ‘कोवैक्सीन’ टीके का परिणाम जब तक पूरी तरह से नहीं आ जाता, तब तक इसका इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. विशेषज्ञों ने केन्द्र के सामने बात रखी थी कि कोवैक्सीन के परीक्षण का तीसरा चरण अभी पूरा नहीं हुआ है, लेकिन दो चरणों के परीक्षण से अनुमान लगाया जा सकता है कि ये वैक्सीन सुरक्षित है.