रायपुर. प्रदेश के कई जिलों में वैक्सीन की कमी हो गई है. जिस वजह से टीकाकरण की रफ्तार धीमी हो गई है. कमी के कारण फिलहाल टीकाकरण की संख्या भी लगातार कम होती जा रही है. राज्य टीकाकरण केंद्र के लिए जल्द से जल्द वैक्सीन की जरूरत है. प्रदेश में वैक्सीन की कमी को लेकर अब सांसद सुनील सोनी ने बयान दिया है.
कु-प्रबंधन की वजह से वैक्सीन की कमी
रायपुर सांसद सुनील सोनी का कहना है कि प्रदेश में वैक्सीन की कमी नहीं है. यह कु-प्रबंधन की वजह से वैक्सीन की कमी की बात सामने आ रही है. इस मामले में “मैं कोई राजनीति नहीं करना चाहता.” हम भी लगातार केंद्र से बात कर रहे हैं. जल्द ही बड़ी तादात पर प्रदेश को वैक्सीन मिलेगी.
गौरतलब है कि वैक्सीन की कमी को लेकर छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कल केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन से वैक्सीन की मांग की थी. यदि दो दिनों के भीतर वैक्सीन की नई खेप नहीं पहुंची, तो राज्य में टीकाकरण रोकना पड़ सकता है.