
रायपुर. दुर्ग के अमलेश्वर थाना क्षेत्र में गुरुवार को सराफा व्यापारी की हत्या को लेकर भाजपा सांसद सुनील ने सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में भय का वातावरण बन गया है. ऐसी घटना कोई पहली बार नहीं हुई है. इससे पहले भी करीब आधा दर्जन व्यापारियों की चाकू या गोली मारकर हत्या की गई है. ये निंदनीय है और दुखद है.
बता दें कि गुरुवार को दुर्ग जिले में बदमाशों ने सनसनीखेज ढंग से दिनदहाड़े लूट की वारदात को अंजाम दिया. बताया जा रहा हैं कि नकाबपोश 2 बदमाश दुकान के अंदर घुसे और मौका देखकर सराफा कारोबारी सुरेंद्र सोनी पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया. इसके बाद सारे जेवर लूटकर फरार हो गए.

बदमाशों ने सराफा कारोबारी को अधमरा होने तक पीटा. फिर जेवर और कैश लेकर फरार हो गए. उधर इस घटना की जानकारी के बाद लहुलूहान हालत में सराफा कारोबारी को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई.
इसे भी पढ़ें :
- शिक्षा विभाग का कारनामा: 11 साल पहले जिस शिक्षक की हो चुकी मौत, उसे भेज दिया शो कॉज नोटिस
- ‘संविधान से छेड़छाड़ किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं’, स्वामी प्रसाद मौर्य का बड़ा बयान, बोले- आरक्षण खत्म करने वाली सरकार को सत्ता में रहने नहीं दिया जाएगा
- जबरन रंग लगाने पर भड़का शख्स: गाड़ी रिवर्स कर युवक को कुचला, 200 मीटर तक घसीटा, दो महीने बाद होनी थी मृतक की शादी
- नाबालिग से अप्राकृतिक दुष्कर्म : नमाज पढ़ने गया था मासूम, पुलिस से लगाई न्याय की गुहार
- पान नहीं दिया तो कर दी हत्या: ‘टमाटर’ समेत 5 पर FIR, पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप