नितिन नामदेव, रायपुर. विपक्षी पार्टियों के एकजुट होने पर सांसद सुनील सोनी ने तंज कसा है. सांसद सोनी कहा, इनकम टैक्स और ईडी से बचने के लिए एक समूह है. यह समूह जिन्होंने राज्य और देश के पैसों को लूटा है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है,
मोदी को कोई नहीं डरा सकता. पीएम ने तय किया है, ना खाऊंगा ना खाने दूंगा. जो लोग देश का पैसा लूट रहे है, सब के ऊपर कार्रवाई होगी. ईडी और आईटी जीतेगा.



आगे सुनील सोनी ने कहा, सुना भ्रष्टाचारियों को अंदर करेंगे. जो ईमानदार आदमी है वह चैन की नींद सुकून के साथ सोएगा.
जनता जान रही है, कि समूह क्यों बना है. जनता को अब भ्रम में नहीं डाल सकते. 2024 नए भारत का है, आत्मनिर्भर भारत का है, स्वदेशी भारत का है.

राहुल गांधी मामले को लेकर सुनील सोनी ने कहा, आप अहंकार और घमंड को त्याग देते तो अभी यह स्थिति नहीं आती.
आपने तो अहंकार और घमंड के आधार पर स्वयं फैसला लिया, अब दर-दर भटक रहे हैं.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें