रायपुर. सांसद सुनील सोनी रायपुर के दंपति विजय और अंजू तिवारी को नाइजीरिया के समुद्री लुटेरों से छुड़ाने के लिए पहल करने का आश्वासन दिया है. उन्होंने कहा है कि दंपति को छुड़ाने केंद्र सरकार से आग्रह करेंगे. जरूरत पड़ी तो प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री शाह से भी चर्चा करेंगे.

सांसद सोनी ने शनिवार को अपहृत तिवारी दंपत्ति के भाई पवन तिवारी से फोन पर बातचीत की. उन्होंने घटना की सिलसिलेवार जानकारी ली और हर संभव मदद का आश्वासन दिया है. सुनील सोनी ने पवन तिवारी को आश्वस्त किया है कि विदेश मंत्री जयशंकर प्रसाद से भी इस बारे में चर्चा कर हस्तक्षेप का आग्रह करेंगे. साथ ही उन्होंने कहा है कि संसद में सोमवार को शून्यकाल में इस मामले को उठाएंगे. गौरतलब है कि संसद सत्र में शामिल होने इस समय सुनील सोनी दिल्ली में मौजूद है.

अपरहण की खबर सुनकर मां की तबियत खराब, बेहतर इलाज का आश्वासन 

पवन तिवारी ने सांसद सुनील सोनी को बताया कि अपहरण की खबर सुनकर मां की तबियत बेहद खराब हो गई है. इस पर सुनील सोनी ने एम्स प्रबंधन से बेहतर इलाज के लिए निर्देशित किये जाने का भी आश्वासन दिया है.

बता दें कि समुद्री लुटेरों ने तीन दिसंबर की रात नाइजीरिया के बोन्नी ऑफ शोर टर्मिनल के पास एंग्लों इस्टर्न शिप के मैनेजमेंट कंपनी के जहाज में सवार 19 लोगों को समुद्री डाकुओं ने अगवा कर लिया गया. अपहृत किए गए लोगों में दो लोग छत्तीसगढ़ के रायपुर के भी थे. रायपुर के चीफ इंजीनियर विजय तिवारी, उनकी पत्नी अंजू तिवारी उन 18 लोगों के साथ नाइजीरिया समुद्री लुटेरों द्वारा अगवा किये गए हैं जो समुद्री जहाज में थे. विजय जहाज के चीफ मैकेनिकल इंजीनियरिंग थे.