रायपुर। छत्तीसगढ़ में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी को लेकर चल रही सियासत के बीच रायपुर से बीजेपी सांसद सुनील सोनी ने प्रदेश सरकार पर भ्रम पैदा करने की राजनीति करने का आरोप लगाया है. सोनी ने कहा, “छत्तीसगढ़ सरकार केन्द्रीय पूल में चावल खरीदी को लेकर लोगों में भ्रम पैदा कर केवल राजनीती कर रही है. केन्द्र ने राज्य के साथ कोई भेदभाव नही किया है. केन्द्र की नीति सभी राज्यों के लिए एक समान है.”

वहीं उन्होंने सीएम भूपेश द्वारा प्रदेश के सभी सांसदों, किसान संघों और सर्वदलीय बैठक बुलाए जाने के मामले में कहा कि उन्हें अभी तक इसकी जानकारी नहीं है. उन्होंने कहा, “मुझे अबतक कल की बैठक के बारे में कोई सूचना नही है. सूचना मिलने पर पार्टी बैठक को लेकर पार्टी रणनीति तय करेगी.”

मीडिया से बातचीत के दौरान सुनील सोनी ने सीएम को सलाह दी है, उन्होंने कहा, “राज्य के विकास के लिए रणनीति छोड़कर केन्द्र से सौहार्दपूर्ण रिश्ते बनाए भूपेश बघेल.”