मुकेश सेन, टीकमगढ़/उज्जैन/श्योपुर/ दतिया। मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ जिले में पपौरा गांव के पास एक 19 वर्षीय युवती की संदिग्ध मौत हो गई। सडक किनारे उसका शव मिला है। युवती के शरीर पर किसी भी तरह के चोट के निशान नहीं पाए गए है। शुरुआती जांच में यह मामला हीट स्ट्रोक का नजर आ रहा है। युवती चूड़ी बेचने का काम करती थी। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी हुई है।

स्विमिंग पूल में डूबने से बालक की मौत

नासीर बेलिम, उज्जैन। नगर पालिक निगम के स्विमिंग पूल में डूबने से एक नाबालिग की मौत हो गई। 12 वर्षीय तनवीर की पूल में डूबने से मौत हुई है। पूल में सुरक्षा व्यवस्था नहीं थी। घटना के वक्त ट्रेनर भी नहीं था।

युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

रवि रायकवार, दतिया। दतिया में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों ने कुछ लोगों पर हत्या का आरोप लगाते हुए सड़क पर शव रखकर जाम लगा दिया।
पुलिस ने जांच और पोस्ट मार्टम रिपोर्ट के बाद कार्रवाई का आश्वाशन दिया है। घटना भांडेर थाना क्षेत्र की है।

खुलेआम चल रहा है सट्टे का कारोबार

अमित शर्मा, श्योपुर। जिले के विजयपुर कस्बे में खुलेआम जुआ और सट्टा खिलाया जा रहा है। जिसके वीडियो भी सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहे हैं। इसके बाद भी पुलिस कोई एक्शन नहीं ले रही है। जुए और सट्टे में रुपए हारने वाले कई लोग चोरी, लूट जैसी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। इससे क्षेत्र में अपराध तेजी के साथ बढ़ रहा है।

विजयपुर नगर थाना इलाके के किला इलाके और क्वारी नदी के आसपास की जहां पिछले महीने भर से इक्यावनी नाम का जुआ खुलेआम खिलाया जा रहा है। इन अड्डों पर रोजाना 4-5 लाख रुपए का हार-जीत का दाव लगाया जाता है। विजयपुर नगर में सट्टा भी बड़े स्तर का खिलाया जाता है। जिसके वीडियो भी सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहे हैं। फिर भी स्थानीय पुलिस इन जुआरी और सट्टा खोरों के खिलाफ कोई एक्शन नहीं ले रही है। जुए और सट्टे की वजह से स्थानीय लोग भी बेहद परेशान हैं क्योंकि सटोरी हारने के बाद अपनी जरूरतों को पूरी करने के लिए चोरी और लूट की घटनाओं को भी अंजाम दे देते हैं। यह सब होने के बाद भी स्थानीय पुलिस कोई कार्रवाई करने की बजाए जुआ और सट्टा खिलाने वालों पर मेहरबान है। इससे पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। इस बारे में विजयपुर थाना प्रभारी सोनपाल सिंह तोमर का कहना है कि इस मामले में एसडीओपी साहब से बात करें। वही एसपी आलोक कुमार सिंह इस मामले में मीडिया के सवालों से बचते नजर आए।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus