सुशील खरे,रतलाम। मध्यप्रदेश के रतलाम जिले में एक युवक को चोरी के आरोप में तालिबानी सजा दी गई है. रावटी थाना क्षेत्र का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक युवक को भीड़ में कुछ लोग जमकर पीट रहे हैं. बेल्ट, हाथ और पैरों से उसकी पिटाई कर रहे हैं. उसके आसपास भीड़ का समूह फोन से उसका वीडियो बनाता रहा. यह तालिबानी सजा इस युवक को इसलिए दी जा रही है कि क्योंकि उसने चांदी का कड़ा चोरी कर लिया था.
घटना रतलाम के रावटी थाना क्षेत्र की है. रावटी थाना प्रभारी ने फोन पर बताया कि युवक पर चोरी का आरोप था. वह रतलाम के माणक चौक थाना क्षेत्र के पास चोरी करते पकड़ा गया. युवक को पकड़कर माणक चौक पुलिस के हवाले कर दिया गया है, लेकिन युवक से मारपीट और बर्बरता पूर्वक सजा मामले में किसी भी प्रकार का प्रकरण दर्ज नहीं किया गया है.
MP में भीषण सड़क हादसाः ट्रक ने स्कूल वैन को मारी टक्कर, 4 नौनिहालों की दर्दनाक मौत, 11 बच्चे घायल
ऐसे में सवाल उठता है कि भीड़तंत्र को सजा देने के अधिकार किसने दिया है. यह कितना सही है. पुलिस ने मारपीट करने वालों पर वीडियो वायरल होने के बाद भी कोई अपराध दर्ज नहीं किया है. इससे पुलिस की कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिन्ह उठता है. यदि कोई कार्रवाई नहीं की गई, तो आगे भी इस तरह की घटनाएं सामने आ सकती है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक