कपलि शर्मा, हरदा/मुकेश मिश्रा, अशोकनगर। मध्यप्रदेश के हरदा जिले (Harda) में बेरहम शिक्षक (Teacher) ने स्कूली बच्चों की पाइप से पिटाई कर दी। जिससे नाराज होकर परिजनों ने स्कूल का घेराव कर दिया। वहीं जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) ने जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए है। इधर अशोकनगर कलेक्ट्रेट परिसर (Collectorate Campus) में मारपीट का वीडियो सामने आया है। ग्रामीण को 2 माह से राशन नहीं मिला है। जिसकी शिकायत करने पहुंचा तो फर्जी अधिकारी ने उसका ज्ञापन ले लिया। इसकी जानकारी लगते ही ग्रामीणों ने उसकी पिटाई कर दी।

छात्राओं के साथ शिक्षक ने की मारपीट

हरदा जिले में एक बार फिर स्कूली बच्चों के साथ टीचर द्वारा मारपीट (Beating) करने का मामला सामने आया है। खिरकिया तहसील के ग्राम सोमगांव कलां की माध्यमिक शाला के एक अतिथि शिक्षक (Guest Teacher) रविशंकर ने छात्र-छात्राओं के हाथ में पाइप से बेरहमी से मारा। जिससे छात्राओं के हाथों में सूजन आ गई। वह घर पर दर्द होने के कारण रोने लगी, परिजनों ने पूछा तो छात्राओं ने अपने पालक को आपबीती सुनाई।

MP Weather Update: कई जिलों में पारा पहुंचा 4 डिग्री, नौगांव में तापमान 2.8, स्कूलों में छुट्टी घोषित, प्रदेश में ऑरेंज अलर्ट, ठंड से लोगों का हाल बेहाल

जिसके बाद ग्रामीण और पालकों ने स्कूल का घेराव कर शिक्षक को समझाने पहुंचे। इस दौरान शिक्षक उन्हीं से बहस करने लगे। जिला शिक्षा अधिकारी एल एन प्रजापति ने कहा कि आपके द्वारा मुझे इस मामले से अवगत कराया गया है। इस बारे बीआरसी (BRC) और बीईओ (BEO) को अवगत करा दिया है। जैसे ही रिपोर्ट (Report) आएगी और यदि किसी से गलती हुई है तो उस पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

फर्जी अधिकारी बनकर लिया ज्ञापन! ग्रामीणों ने की पिटाई

अशोकनगर कलेक्ट्रेट परिसर में मारपीट का मामला सामने आया है। जहां ज्ञापन देने आए ग्रामीणों ने एक व्यक्ति की जमकर पिटाई कर दी। जिसका वीडियो (Video) सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से वायरल हो रहा है।

दरअसल, ककरूआ गांव के ग्रामीण 2 माह से खाद्यान्न नहीं मिलने की शिकायत लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे थे। यहां यहां एक व्यक्ति ने अधिकारी बन कर ग्रामीणों का ज्ञापन लिया। जैसे ही ग्रामीणों को फर्जी अधिकारी की जानकारी लगी, तो वे आक्रोशित होकर युवक से मारपीट करने लगे।

पति ने पत्नी को पुल से 50 फीट नीचे फेंका: फिर सांसे चलती देख पत्थर से कुचला सिर, हत्या का राज छुपाने रची थी ये कहानी

पिटने वाले युवक का नाम अमित शर्मा है, जो खाद्य निरीक्षण का ड्राइवर (Driver) बताया जा रहा है। कलेक्ट्रेट परिसर के अंदर हुई इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वहीं इस मामले में अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus