कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान हुए गोलीकांड का मामला सियासी तूल पकड़ता जा रहा है। दरअसल, कांग्रेस ने गोली चलाने वाले आरोपी जीतू गुर्जर की बीजेपी नेताओं के साथ तस्वीरें जारी की थी। जिस पर बीजेपी प्रवक्ता ने ट्वीट कर पलटवार किया है।

भारत जोड़ो यात्रा में चली गोलियां: भिंड से ग्वालियर आ रही थी यात्रा, बाल-बाल बचे कांग्रेसी, नेता प्रतिपक्ष बोले- अपराधी किस राजनीतिक दल का यह पता चलना चाहिए

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता आशीष अग्रवाल ने ट्वीट कर लिखा- जीतू गुर्जर भाजपा का नहीं, कांग्रेस का ही एजेंट निकला…कांग्रेस के नेता साहब सिंह गुर्जर के साथ ये आदमी वहीं जीतू गुर्जर है, जिसने कांग्रेस की यात्रा पर गोली चलाई। मतलब गंगाधर ही शक्तिमान है!!

बीजेपी प्रवक्ता आशीष अग्रवाल ने आरोपी जीतू गुर्जर को कांग्रेस का कार्यकर्ता बताया है। जीतू गुर्जर कांग्रेस नेता साहब सिंह गुर्जर का सहयोगी है। जो ग्वालियर में भारत जोड़ो यात्रा के स्वागत प्रभारी है।

बता दें कि मंगलवार को नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान एक बड़ी चूक समाने आई थी। नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह भिण्ड से भारत जोड़ो यात्रा लेकर निकले थे। यात्रा ग्वालियर जिले के कार्यकर्ताओं के सुपुर्द की जानी थी। ग्वालियर के लक्ष्मणगढ़ में सरपंच दशरथ सिंह के घर सभी लोग बैठे थे। यात्रा में पार्षद बलवीर सिंह तोमर का बेटा अवधेश सिंह तोमर भी था। तभी जीतू गुर्जर नाम के युवक ने पार्षद के बेटे पर कट्टा निकालकर फायर करने की कोशिश की थी।

भारत जोड़ो यात्रा में गोलीकांड पर सियासी वार-पलटवार: कांग्रेस ने आरोपी जीतू गुर्जर की BJP नेताओं के साथ जारी की तस्वीरें, गृहमंत्री बोले- शराब माफियाओं के बीच की है यह पूरी लड़ाई

इस मामले में कांग्रेस ने आरोपी जीतू गुर्जर का बीजेपी नेताओं के साथ रिश्तों का दावा किया था। एंदल सिंह कंसाना, रघुराज कंसाना का चुनाव प्रचार करते जीतू गुर्जर की तस्वीरें जारी की थी, जिसमें आरोपी जीतू गुर्जर राइफल और गन लिए नजर आ रहा है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus