संदीप शर्मा, विदिशा। मध्यप्रदेश के विदिशा जिले की ग्राम पंचायत पड़रिया माफी में नल जल योजना के कारण गांव का हाल बेहाल दिखाई दे रहा है। जब लल्लूराम डॉट कॉम की टीम इसकी पड़ताल करने के लिए गांव पहुंची, तो हालात बद से भी बदतर दिखाई दिए। जल जीवन मिशन द्वारा नल जल योजना की टंकी रखी गई है, टंकी के नीचे खुले हुए तार पड़े हैं, जिससे करंट का खतरा भी बना हुआ है।

इसके साथ ही पाइपलाइन का इंतजाम उचित तरीके से ना होने के कारण गांव की नालियां फूट गई है, जिससे मुख्य सड़कों पर पानी भर गया है और गांव के मुख्य मार्ग पर बारिश जैसे हालात हो गए हैं।

एक जिला एक उत्पाद योजना हुई हवा: मटर के दाम न मिलने से किसान परेशान, लागत निकालना भी हो रहा मुश्किल

इस संबंध में ग्रामीण वासियों ने बताया कि पिछले 1 माह से कोई नहीं आया और यदि महीने में एक-दो दिन आ भी जाते हैं तो पूरे महीने का बिल वसूल करने के लिए गांव के लोगों को परेशान किया जाता है। इतना ही नहीं कई बार शिकायत करने के बाद भी कोई उचित कार्रवाई नहीं होती है।

सीहोर को सीएम की सौगात: मुख्यमंत्री शिवराज ने 155 करोड़ के विकास कार्यों का किया शिलान्यास और लोकार्पण, सिंचाई परियोजना से किसानों के खिले चेहरे

जब जिला मुख्यालय से मात्र 5 किलोमीटर दूरी पर ग्राम पड़रिया माफी में नल जल योजना की यह हाल है तो आप खुद अंदाजा लगा सकते हैं। संपूर्ण जिले में जो जिला मुख्यालय से अधिक दूरी पर गांव है, वहां पर नल जल योजना का क्या हाल होगा।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus