कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। ग्वालियर के मोती महल स्थित मध्यप्रदेश भू अभिलेख कार्यालय में चोरी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। ऑफिस से इनवर्टर बैटरी, छत के पंखे और कई महत्वपूर्ण दस्तावेज चोरी हुए हैं। पुलिस ने भू अभिलेख कार्यालय के प्रभारी सुपरवाइजर सुधाकर पांडे की शिकायत पर चोरी का मामला दर्ज करते हुए मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

गांव में घुसा 5 फीट लंबा मगरमच्छ: दहशत में आए ग्रामीण, 6 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद वन विभाग ने रेस्क्यू किया

ग्वालियर के पड़ाव थाना क्षेत्र मोती महल स्थित भू अभिलेख कार्यालय के ताले तोड़कर चोरी करने की शिकायत प्रभारी सुपरवाइजर ने पड़ाव थाने में दर्ज कराई है। सुपरवाइजर ने शिकायत में बताया कि भू अभिलेख कार्यालय पर पदस्थ सफाई कर्मी राजेश खरे ने अधिकारियों को सूचना दी कि कार्यालय के ताले टूटे हैं और जब जांच पड़ताल की गई तो कार्यालय से इनवर्टर, बैटरी, छत के पंखे आदि महत्वपूर्ण सामान गायब मिला। इसके साथ ही कार्यालय में रखे शासकीय दस्तावेज भी गायब है।

MP में ‘दाढ़ी’ पर सियासत: ओवैसी ने पूछा- क्या दाढ़ी रखने से कोई पाकिस्तानी हो जाता है?, गृहमंत्री का पलटवार- बिना जानकारी के बोल रहे ओवैसी, आरिफ मसूद ने भी साधा निशाना

पुलिस ने इस पूरे मामले में चोरी की विभिन्न धाराओं में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। आपको बता दें मोती महल में भू अभिलेख कार्यालय बना हुआ है और इस भवन में अन्य शासकीय दफ्तर भी बने हुए हैं, जिसकी सुरक्षा के लिए यहां काफी तादाद में पुलिस बल भी रहता है। बावजूद इसके शासकीय कार्यालय से चोरी की सनसनीखेज घटना से यहां की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।

सीएसपी विजय भदोरिया का कहना है कि भू अभिलेख कार्यालय के प्रभारी सुपरवाइजर सुधाकर पांडे ने चोरी की शिकायत दर्ज कराई है। अज्ञात आरोपियों पर केस दर्ज कर उनकी तलाश की जा रही है। जल्द ही इस चोरी का खुलासा किया जाएगा।

तेज रफ्तार एंबुलेंस ने 5 गायों को कुचला, सभी की मौत: एक गाय आधे घंटे तक फंसी रही, तड़प-तड़प कर तोड़ा दम

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus