अजय शर्मा, भोपाल। मध्यप्रदेश के भोपाल वासियों को एक और सौगात मिलेगी। दरअसल, सुभाष नगर (Subhash Nagar) रेलवे ओवर ब्रिज यानी आरओबी में थर्ड लेन जुड़ेगा। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग (Vishvas Kailash Sarang) ने आरओबी के थर्ड लेन निर्माण के लिए निरीक्षण किया। थर्ड लेन बन जाने से 2 किमी का लंबा टर्न नहीं लेना होगा। निरीक्षण के दौरान एसडीएम मनोज वर्मा सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
मंत्री विश्वास सारंग ने कहा बताया कि सुभाष नगर आरओबी पर बीएचईएल क्षेत्र की ओर से आने वाले ट्रैफिक को नियंत्रित करने थर्ड लेन बनेगा। थर्ड लेन बन जाने से बीएचईएल से आ रहा यात्रियों को स्टेशन की तरफ आने के लिये लंबा टर्न नहीं लेना होगा, इसके बनने से 2 किलोमीटर का लंबा टर्न नहीं लेना पड़ेगा।
इसके अलावा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि नरेला (Narela) विधानसभा फ्लाईओवर विधानसभा है, हमने लगातार आरओबी और फ्लाईओवर नरेला विधानसभा में बनवाए है, ये सुभाषनगर का आरओबी का सपना भी साकार हुआ। कम से कम 7 से 8 लाख लोगों को इसका फायदा मिलेगा। एक महीने बाद इसका भूमिपूजन करेंगे।
प्रदेश में कोरोना की स्थिति को लेकर कही ये बात
प्रदेश में कोविड 19 (COVID-19) की स्थिति को लेकर कहा कि कोरोना की स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। हम लगातार टेस्टिंग कर रहे है, हमारी समुचित व्यवस्था है, कहीं कोई चिंता की बात नहीं है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक