मध्यप्रदेश में रफ्तार का कहर थम नहीं रहा है। प्रदेश के नरसिंहपुर जिले में बस और ट्रक में भिड़ंत से दो लोगों की मौत हो गई एक दर्जन यात्री घायल हो गए। इसी तरह सीहोर जिले के आष्टा में ट्रक और मोटरसाइकिल की भिड़ंत में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई और एक गंभीर है।

संदीप कौरव, नरसिंहपुर। जिले के सुआतला थाना अंतर्गत डोंगरगांव के पास जबलपुर से इंदौर जा रही बस की ट्रक से टक्कर हो गई। इस हादसे में मौके पर ही दो लोगों की मौत हो गई, वहीं आधा दर्जन लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे में मृत राजू पन्ना जिले का और सुखन सीधी जिले के रहने वाले थे। पुलिस की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। हादसे में क्षतिग्रस्त बस से यात्रियों को किसी तरह बाहर निकाला गया और एम्बुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल भिजवाया गया।

अमित मंकोडी, आष्टा। सीहोर जिले के कन्नौद खातेगांव रोड पर ट्रक और मोटरसाइकिल की सीधी भिड़ंत में एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और एक गंभीर है। आष्टा थाना अंतर्गत आष्टा कन्नौद रोड पर शहीद भगत सिंह कॉलेज के समीप वेयर हाउस की ट्रक की चपेट में बाइक सवार तीन लोग आ गए। हादसे में 21 वर्षीय चमन पिता रहुफ खां निवासी खड़ी हाट की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं अमन और जेनब भी घायल हुए हैं। अमन को जिला चिकित्सालय सीहोर रेफर किया गया है। तीनों लोग पानी गांव से अपने घर लौट रहे थे तभी यह घटना हो गई।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus