आशुतोष तिवारी,रीवा। मध्य प्रदेश के रीवा (Rewa) जिले से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. जहां रीवा के रहने वाले तीन बदमाशों ने फिल्मी अंदाज में जबलपुर (Jabalpur) से एक युवक का अपहरण (Kidnapping of youth) कर लिया और उसे रीवा ले आए. इसके बाद बदमाशों ने अपह्रत युवक के परिजनों को फोन पर वाट्सअप कॉल कर उनसे 35 लाख रुपए की फिरौती मांगी.
इस पूरे मामले को लेकर जब अपहृत युवक परिजनों ने जबलपुर के पनागर थाने पहुंचकर पूरे मामले की शिकायत की, तो पुलिस के होश उड़ गए. जबलपुर पुलिस ने रीवा पुलिस की मदद ली और आरोपियों के चंगुल से अपहृत युवक को बरामद कर लिया. इसके साथ ही तीनों अपहरणकर्ताओं को दबोच लिया. पुलिस की टीम अब आरोपियों से पूछताछ में जुटी हुई है.
दरअसल 9 मार्च को जबलपुर (Jabalpur) के पनागर थाना क्षेत्र के निवासी 31 वर्षीय राहुल राज का रीवा के तीन बदमाशों ने फिल्मी अंदाज में अपहरण किया था. बताया जा रहा है कि बीते दिनों पीड़ित राहुल राज अपने पत्नी और बच्चे के साथ शाम तकरीबन 5 घर से बाजार घूमने के लिए निकले थे, तभी दो बाइक सवार होकर आए बदमाशों ने उन्हें रास्ते में रोक लिया और मारपीट शुरू कर दी. इसी दौरान एक कार भी वहां पहुंच गई. बदमाशों ने राहुल राज के साथ लाठी डंडे से जमकर मारपीट की और पत्नी बच्चे के सामने ही उसे जबरन कार में बैठाकर उसका अपहरण कर (Kidnapping of youth) लिया.
घटना के दौरान पीड़ित की पत्नी ने जब शोर मचाना शुरू किया, तो बदमाशों ने उन पर भी लाठी और डंडे से हमला किया और मौके से फरार हो गए. अब जबलपुर पुलिस ने रीवा पुलिस की मदद ली और आरोपियों के चंगुल से अपहृत युवक को बरामद कर लिया. इसके साथ ही तीनों अपहरणकर्ताओं को दबोच लिया. पुलिस की टीम अब आरोपियों से पूछताछ में जुटी हुई है. फिलहाल मामले में आगे की तफ्तीश जारी है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक