मोसीम ताड़वी, बुरहानपुर/मुकेश सेन, टीकमगढ़/न्यामुद्दीन अली,अनूपपुर। मध्यप्रदेश के बुरहानपुर (Burhanpur) जिले में कुए में गिरने से एक युवक की मौत हो गई. मामला लालबाग थाना (Lalbagh Police Station) क्षेत्र का है. अनूपपुर (Anuppur) जिले के खाड़ा में 48 वर्षीय महिला पानी खींचते समय अचानक कुएं के अंदर गिरने और डूबने से मौत हो गई. इस मामले में कोतवाली पुलिस (Kotwali Police) जांच में जुट गई है. वहीं टीकमगढ़ (Tikamgarh) जिले के ककरवाह गांव में एक 15 वर्षीय नाबालिग बच्ची ने अपने ही घर में फांसी लगाकर खुदकुशी (suicide) कर ली. फिलहाल पुलिस मामले के पतासाजी में जुट गई है.
कुए में गिरने से मौत
बुरहानपुर जिले में कुए में गिरने से एक युवक की मौत हो गई. यह घटना लालबाग थाना क्षेत्र के राम मंदिर चिंचाला की है. बताया जा रहा है कि मोहम्मद नाम का युवक रात के अंधेरे में अचानक 100 फिट से अधिक गहरे कुए में गिरा गया. कुए में गिरने से युवक की अंदर ही मौत हो गई. जिसके शव को 6 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद कुए से बाहर निकाला गया. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर लालबाग थाना प्रभारी दिलीप देवड़ा पहुंचे. मृत युवक के शव का पंचनामा कर शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल भेजवाया गया है. वहीं परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है.
अधेड़ महिला की मौत
अनूपपुर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र से 8 किमी दूर स्थित ग्राम खाड़ा के कुदराटोला निवासी मुन्नीबाई की कुएं में गिरने से मौत हो गई. इस दौरान पति लकड़ी लेने के लिए जंगल गया हुआ था. जंगल से आने के बाद घर पत्नी को नहीं देखने पर लल्लू सिंह कुएं की ओर आया. कुए में झांकने पर लल्लू सिंह को पानी में रस्सी का एक हिस्सा दिखा. जिसके बाद आसपास के लोगों को बुलाकर कुएं में कांटा डालकर खोजबीन की. इस दौरान महिला का पैर दिखाई दिया.
इसकी सूचना तत्काल सरपंच कमला सिंह और कोतवाली पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही सहायक अपनिरीक्षक संतोष पांडेय पुलिस बल के साथ मौके पर ग्रामीणों की मदद से महिला का शव बाहर निकाला. कोतवाली पुलिस ने महिला के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया. पीएम के बाद पुलिस ने परिजनों को शव सौंपकर जांच प्रारंभ की शुरू कर दी है. कुएं से पानी निकाल के दौरान पैर फिसलने से महिला कुएं में गिर गई.
नाबालिग बच्ची ने की खुदकुशी
टीकमगढ़ जिले के बड़ागांव थाना क्षेत्र अंतर्गत ककरवाह गांव में एक 15 वर्षीय नाबालिग बच्ची ने अपने ही घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. नाबालिग के खुदकुशी करने का कारण फिलहाल अज्ञात है. बताया गया कि युवती कक्षा 9वीं में पढ़ती थी. घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंची. शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल पुलिस युवती के आत्महत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक