मुकेश सेन, टीकमगढ़/ मनोज उपाध्याय, मुरैना। मध्य प्रदेश में मारपीट के वीडियो सामने आ रहे हैं। बेखौफ अपराधियों में पुलिस का खौफ नहीं रह गया है। यही कारण है कि विपक्ष भी लगातार कानून व्यवस्था पर सवाल उठा रहा है। ताजा मामला टीकमगढ़ (Tikamgarh) जिले से सामने आया है। जहां पांच लोगों ने दो युवकों की बेरहमी से पिटाई कर दी।

चार लोगों का एक साथ हुआ अंतिम संस्कार: बीजेपी नेता ने कल परिवार सहित खा लिया था जहर, बेटों की बीमारी से थे परेशान

मामला टीकमगढ़ शहर के बीचों-बीच स्थित लक्ष्मी टॉकीज के पास का है। जहां पांच युवकों ने अनंतपुरा निवासी रजा खान और सलीम खान के साथ बेरहमी से मारपीट की। बदमाशों ने बेसबाॅल के बैट और डंडों से पिटाई की। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। दोनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Accident: बाइक और पिकअप में जोरदार टक्कर, 2 लोगों की मौत, 4 गंभीर घायल

MP में चोरों के हौसले बुलंद: पुलिस के घरों को भी नहीं छोड़ा, 9 पुलिसकर्मियों के मकान से कैश और लाखों के जेवर लेकर हुए फरार

पहले भी परिवार से कर चुके हैं मारपीट

घायलों ने बताया कि पुरानी रंजिश को लेकर हमारे साथ मारपीट की गई। आरोपियों ने एक साल पहले भी परिवार के साथ मारपीट और तोड़फोड़ की थी। फिलहाल कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है।

अवैध शराब की शिकायत करना युवक को पड़ा भारी

इधर, मुरैना में अवैध शराब के कारोबारों के खिलाफ शिकायत करना एक युवक को महंगा पड़ गया। आजाद समाज पार्टी के संभागीय महासचिव शुभम राजौरिया ने आरोप लगाया है कि आबकारी विभाग के एसआई समेत तीन सिपाहियों ने उसकी पिटाई की। जिससे बाया हाथ में फैक्चर हो गया है। इस मामले में सिटी कोतवाली थाना पुलिस ने पीड़ित की जिला अस्पताल में एमएलसी तो कराई है, लेकिन आपराधिक मामला दर्ज नहीं किया है। जिस पर भीम आर्मी के पदाधिकारियों ने आंदोलन की चेतावनी दी है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus