मुकेश सेन, टीकमगढ़। मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस सांसद धीरज साहू के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। भाजपा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस पर करप्शन का आरोप लगाते हुए कांग्रेस सांसद का पुतला फूंका और जमकर नारेबाजी की।

एमपी में BJP विधायक दल की बैठक कल, दोपहर 1 बजे सभी विधायकों को बुलाया गया कार्यालय

आज रविवार शाम जिले के अस्पताल चौराहे पर भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा ने झारखंड से कांग्रेस सांसद धीरज साहू का पुतला दहन किया। इस दौरान सैंकड़ों कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की। वहीं, भाजपा जिला अध्यक्ष अमित नुना ने कहा कि कांग्रेस के नेता हमेशा से जनता के खून पसीने की कमाई पर डाका डालते चले आ रहे हैं।

कांग्रेस आती तो गड़बड़ हो जाती: खंडवा में CM शिवराज ने मां नर्मदा का पूजन किया, लाडली बहनों से पूछा- खाते में आ गए कि नहीं

बता दें कि इन दिनों से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू सुर्खियों में बने हुए हैं। दरअसल, आयकर विभाग ने ओडिशा और झारखंड में कई जगहों पर सांसद से जुड़े ठिकानों पर छापेमारी कर 290 करोड़ से अधिक कैश बरामद किया है। साथ ही बड़ी मात्रा में ज्वेलरी भी बरामद हुई है।

एमपी का सीएम कौन सस्पेंस बरकरारः एक दिन के इंतजार के बाद साफ होगी तस्वीर, कल BJP विधायक दल की बैठक

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus