टीकमगढ़/निवाड़ी। मध्य प्रदेश के कई इलाकों में बारिश शुरू हो गई है। टीकमगढ़ और निवाड़ी जिले में भारी बारिश से हालात बिगड़ गए हैं। छोटी-छोटी नदियां और नाले उफान पर हैं। पानी पुल के ऊपर से बह रहा है। वहीं लोगों की लापरवाही भी सामने आ रही है। जान जोखिम में डालकर उफनते नाले और पुल पार कर रहे हैं।
बस ड्राइवर की लापरवाही से खतरे में फंसी यात्रियों की जान
टीकमगढ़ जिले के चंदेरा थाना क्षेत्र में बस ड्राइवर ने पुलिया के ऊपर पानी बहने के बाद भी बस को निकालने की कोशिश की, लेकिन बस बीच धार में फंस गई। जिससे बस में सवार यात्रियों की सांसें अटक गई। किसी तरह यात्रियों ने खिड़कियों से कूदकर जान बचाई। ड्राइवर की लापरवाही से कई लोगों की जान जा सकती थी।
MP Nursing Scam: जीएनएम के फर्स्ट और सेकंड ईयर के परिणाम पर रोक, 18 से 24 मई तक हुई थी परीक्षा
निवाड़ी में बही बाइक
इधर, निवाडी जिले के कुंवरपुरा में देर रात हुई मूसलाधार बारिश के कारण गांव से निकलने वाला नाला उफना गया। गुरुवार सुबह नाला पार करते समय बाइक बह गई। युवक सुरक्षित है। जानकारी के अनुसार, टहरौली का रहने वाला पवन कुशवाहा कुंवरपुरा गांव से टहरौली लौट रहा था। लोगों के मना करने के बाद भी उसने अपनी बाइक तेज बहाव में उतार दी थी। पानी की धार तेज होने के कारण बाइक अनियंत्रित होकर बह गई।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक