मुकेश सेन, टीकमगढ़। पूरे देश सहित मध्यप्रदेश में टमाटर की कीमतों में उछाल के बीच सड़क पर बिखरे टमाटर को लूटने के लिए लोगों में होड़ मच गई। लोगों को सड़क पर टमाटर बिखरे होने की जानकारी मिलते ही टूट पड़े। जिसको जैसा और जो साधन मिला उसी में भर भर कर टमाटर ले जाने लगे। लोग बोरियों और थैले में भर भर कर टमाटर ले गए। देखते ही देखते सड़क पर बिखरे पूरे टमाटर गायब हो गए।

जानकारी के अनुसार टीकमगढ़ शहर से 3 किमी दूर सड़क पर टमाटर बिखरे पड़े थे। इसकी जानकारी मिलते ही लोगों में लूटने की होड़ मच गई। सड़क पर फैले टमाटर को बोरियों में भर भरकर लोग ले गए। बताया जाता है कि चार दिन पहले टमाटर से भरा एक पिकअप वाहन चोरी हुआ था।टमाटर चोरी होने की शिकायत मजना पुलिस चौकी में दर्ज कराई गई थी। टमाटर सड़क पर कैसे पहुंच गया इसकी जानकारी किसी को नहीं है।

Read more- दबंग नेता की करतूतः बिल्डिंग बनवाया और ठेकेदार, व श्रमिकों का नहीं किया भुगतान, IG कार्यालय पहुंचकर मजदूरों ने दी आत्मदाह की चेतावनी

वहीं चोरी गए वाहन का भी पता नहीं चल पाया है। सिर्फ इतनी जानकारी सामने आई कि सड़क पर टमाटर फैले हुए थे। टमाटर कहां से आया और चोरी हुआ मालवाहक कहां है इसका पता पुलिस लगा रही है। फिलहाल लोगों को फ्री में मिले टमाटर से कुछ दिनों के लिए महंगे में खरीदने से राहत मिली है। टमाटर लूटने वालों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई करेगी या नहीं इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। इस महंगाई में मुफ्त में टमाटर मिलना भी लोगों के लिए राहत वाली बात है।

Read more- MP में फिर पोस्टर वॉरः मल्लिर्काजुन खड़गे के आने के पहले सागर में लगे कमलनाथ के पोस्टर, राक्षस वाले बयान पर BJP कार्यकर्ता काले झंडे दिखाने हुए रवाना

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus