मुकेश सेन, टीकमगढ़/न्यामुद्दीन अली, अनूपपुर। मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ जिले में एक खेत में फांसी पर लटकता हुआ शव मिला है। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। इधर अनूपपुर जिले में रेत से भरे ट्रैक्टर ने ग्रामीण को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इससे नाराज होकर ग्रामीण शव रखकर विरोध कर रहे है।
खेत पर बनी झोपड़ी में फांसी पर लटकता मिला युवक
टीकमगढ़ जिले में एक युवक की संदिग्ध मौत हो गई। गांव के बाहर खेत पर बनी झोपडी में फांसी पर शव लटकता मिला। घटना को लेकर जहां परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है वहीं पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले की जांच की बात कह रही है।
दरअसल यह पूरा मामला कुड़ीला थाना क्षेत्र के दोह गांव का है। जहां गांव के 22 वर्षीय रामकुमार अहिरवार का शव उसके ही खेत पर बनी एक झोपड़ी में लटकता मिला। मृतक की मां का कहना है कि एक माह पहले गांव के कुछ लोगों से जमीनी रंजिश के चलते विवाद हुआ था। जिसमें गांव के दयाल अहिरवार और उनके परिजनों ने एक माह में रामकुमार अहिरवार की हत्या करने की धमकी दी थी। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।
रेत से भरे ट्रैक्टर ने ग्रामीण को कुचला, शव रखकर किया विरोध प्रदर्शन
अनूपपुर में रेत से भरे ट्रैक्टर ने ग्रामीण को कुचला दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना कोतमा थाना क्षेत्र के छुलहा की है। मृतक ग्रामीण का नाम राजकुमार बताया गया है।
राजकुमार की मौत से नाराज ग्रामीणों ने मौके पर शव रखकर विरोध शुरू कर दिया। ग्रामीणों का कहना है कि रेत ठेकेदार केजी डेवलपर्स की लापरवाही के चलते यह घटना हुई है। इसलिए केजी डेवलपर्स के विरुद्ध मामला पंजीबद्ध किया जाये। ग्रामीणों की मांग है कि जब तक मृतक के परिजनों को 20 लाख मुआवजा नहीं मिल जाता और रेत ठेकेदार केजी डेवलपर्स के खिलाफ मुकदमा नहीं हो जाता तब तक शव को नहीं उठने देंगे।
इधर घटना की जानकारी लगते ही कोतमा थाना प्रभारी पूरे दलबल के साथ मौके पहुंचे। मामला बिगड़ते देख इसकी जानकारी कोतमा तहसीलदार ईश्वर प्रधान को दी। वहीं रामनगर, बिजुरी, भालूमाड़ा थाने की भी पुलिस मौके पर पहुंची है। ग्रामीणों को समझाइश दी गई, जिसके बाद मामला शांत हुआ।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक