मुकेश सेन, टीकमगढ़। मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले में अंधे हत्याकांड का खुलासा हो गया है। बताया जा रहा है कि तम्बाकू न खिलाने पर कुल्हाड़ी मारकर किसान की हत्या कर दी गई थी। इससे पहले वाद-विवाद हुआ था। इसके बाद तैश में आकर खेत में ही खूनी वारदात को अंजाम दिया गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया है। यह पूरा मामला दिगौड़ा थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, मझगवां गांव में 11 और 12 जनवरी की दरम्यानी रात दो किसान साहब सिंह परमार और भगवान दास साहू खेत की मेड़ पर बैठकर आग ताप रहे थे। तभी साहब सिंह परमार ने तम्बाकू की तलब लगने पर भगवान दास साहू से तम्बाकू खिलाने को कहा, जिस पर भगवान दास साहू ने नाराजगी जाहिर करते हुए तम्बाकू खिलाने से इनकार कर दिया। इसको लेकर दोनों के बीच पहले तो काफी वाद विवाद होता रहा।

ये भी पढ़ें: छिंदवाड़ा में मीठे ‘जहर’ का कहर! लावारिस मिठाई खाने वाले एक और व्यक्ति की मौत, अब तक तीन लोगों ने तोड़ा दम

हत्या के बाद भाग गया था आरोपी

इसी बीच गुस्साये किसान साहब सिंह ने पास रखी कुल्हाड़ी से भगवान दास साहू के सिर पर हमला कर दिया, जिससे भगवान दास साहू की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। सुबह वारदात की सूचना पर मौके पर पहुंची दिगौड़ा थाने की पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और एफएसएल टीम की मदद से साक्ष्य जुटाकर आरोपी को दबोच लिया।

ये भी पढ़ें: कलयुगी बेटे ने मां को उतारा मौत के घाट: हत्या के बाद खून से सनी तलवार लेकर घूमता रहा आरोपी, इलाके में दहशत

SDOP ने कही ये बात

वहीं हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी बरामद करते हुए आरोपी को न्यायालय में पेश किया है। जतारा एसडीओपी अभिषेक गौतम ने बताया कि 11-12 जनवरी की दरम्यानी रात खेत की मेड़ पर आग तापते हुए दोनों किसानों के बीच तम्बाकू को लेकर विवाद हुआ था। इसके बाद साहब सिंह परमार ने कुल्हाड़ी से भगवान दास साहू की हत्या कर दी। घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी बरामद की गई है। आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H