मध्य प्रदेश के दो जिलों से आगजनी की खबर सामने आई है। टीकमगढ़ जिले में चलती बाइक में अचानक आग लग गई। जिसके कारण बाइक जलकर खाक हो गई। वहीं, बाइक सवार युवक ने किसी तरह अपनी जान बचाई ली। इधर, मुरैना जिले में एक स्नैक्स की दुकान में आग लगने से लाखों को माल जलकर खाक हो गया। कड़ी मशक्कत के बाद दमकल टीम ने आग पर काबू पाया।

मुकेश सेन, टीकमगढ़। जिले के बुड़ेरा गांव में एक चलती बाइक में आग लग गई। जिसे देख बाइक चालक छोड़कर दूर भाग गया। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और धू-धू कर बाइक जलने लगी। इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने बाल्टियों से पानी और गीले जूट के फट्टे डालकर आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक बाइक जलकर खाक हो चुकी थी। बताया जा रहा है कि बाइक सवार रजनीश विश्वकर्मा कही जा रहा था। इस दौरान उसके बाइक में आग लग गई। आशंका जताई जा रही है कि शॉर्ट सर्किट के कारण बाइक में आग लगी होगी। हालांकि, जांच के बाद ही आग लगने कारण स्पष्ट हो पाएगा।

Power Cut: राजधानी में मेंटेनेंस के चलते शटडाउन, इन इलाकों में 6 घंटे तक बत्ती रहेगी गुल

युवकों ने ढाबे पर किया पथराव: खाना खिलाने से मना करने पर ढाबा संचालक से हुआ विवाद, काउंटर केस दर्ज

मनोज उपाध्याय, मुरैना। जिले के आबकारी थाने के पास स्थित स्नैक्स की दुकान में देर रात अज्ञात कारणों से आग लग गई। कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और दुकान का सारा सामान जलने लगा। पुलिस ने आग लगने की जानकारी फायर स्टेशन को दी। सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची। दमकल कर्मियों की कड़ी मशक्कत के बाद काबू पर पाया गया, लेकिन तब तक अंदर रखा लाखों का माल जलकर खाक हो गया था। फिलहाल, पुलिस इस घटना की जांच में जुट गई है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

Read More:-