मुकेश सेन, टीकमगढ़। मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ में लड़कियों का आभाव हो गया है। यही वजह है कि लोग दूसरे राज्यों से पैसों में युवतियां खरीद कर उनसे शादी कर रहे हैं। लेकिन इस वजह से वे लुटेरी दुल्हन का शिकार भी हो रहे हैं। इसी से जुड़ा एक मामला सामने आया है जहां मझपुरा मुहल्ला निवासी मनीष जैन ने एक लाख 80 हजार रुपए देकर युवती से शादी की। लेकिन 8 दिनों बाद ही वह उससे पीछा छुड़ाकर भागने लगी।
शादी के लिए युवक ने दिए 1 लाख 80 हजार
दरअसल, मनीष अविवाहित था और उसने अपने परिचित मनोहर लोधी, रामस्वरूप लोधी और रीता लोधी से विवाह करवाने की बात की थी। जिस पर उसने उड़ीसा के बलांगी की परिचित महिला अनसुइया भुई से मिलाया और शादी के लिए 1 लाख 80 हजार रुपये देने की बात कही। मनीष ने उन्हें पैसे दे दिए। कुछ दिन बाद दोनों की कुंडेश्वर मन्दिर में एक-दूसरे को माला पहनाकर कोर्ट मैरिज के लिए आवेदन दे दिया।
8 दिन बाद पैसे समेट कर फरार हुई दुल्हन
इसके बाद दुल्हन एक हफ्ते तक पीड़ित के घर रही। लेकिन एक दिन मौका पाते ही घर से सारे रुपए और पैसे समेटकर फरार हो गई। पीड़ित ने शादी करवाने वाले बिचौलिए दोस्त को इसकी जानकारी दी और पैसे वापिस मांगे। लेकिन उन्होंने पूरे मामले से पल्ला झाड़ते हुए कह दिया कि अब इसमें वे कुछ नहीं कर सकते। बल्कि उसे उल्टा झूंठे मामले में फंसाने की धमकी अलग दे दी।
ठगी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग
जिसके बाद से पीड़ित भयभीत है और उसने टीकमगढ़ कोतवाली प्रभारी से शादी का झांसा देकर ठगी करने वाले लोगों और दुल्हन पर कार्यवाही कर अपने पैसे वापिस दिलाये जाने की गुहार लगाई है। एसडीओपी राहुल कटरे का कहना है कि आवेदन आया है। मामले को संज्ञान में लिया गया है। पूरे मामले की जांच की जा रही है।
घटते लिंगानुपात से बुंदेलखंड में लड़कियों की कमी
बता दें कि मध्य प्रदेश के पिछड़े इलाके बुंदेलखंड मे घटते लिंगानुपात के चलते यहां लड़कियों की कमी होने लगी है। जिसके चलते यहां के लोग शादी के लिये दलालों के माध्यम से उड़ीसा और छत्तीसगढ़ से महिलाओं को पैसों में खरीद कर ले आते है और दिखावे के लिये औपचारिक रूप से मंदिरों में विवाह कर पत्नी बना कर घर में रख लेते हैं। लेकिन इन वजहों से अविवाहित युवक शादी के नाम पर ठगी और लूट का शिकार भो हो रहे हैं। जहां भोले-भाले लड़के बिचौलिए के जरिए शादी के झांसे में फंस जाते हैं। जिसके बढ़ मौका पाकर दुल्हन घर से रुपए और जेवरात जो मिलता, उसे लूटकर फरार हो जाती है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें