मुकेश सेन, टीकमगढ़। मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले में मासूम बच्ची की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मासूम के सिर पर चोट के निशान मिले हैं. इसके अलावा शव के पास सोन पपड़ी डिब्बा, टोफी और नमकीन मिला है. इस मामले में परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. मासूम के पिता की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 302 के तहत केस दर्ज कर लिया है.
दरअसल, यह मामला शहर के देहात थाना क्षेत्र का है. जहां कल घर से एक 5 वर्षीय मासूम लापता हो गई थी. जिसका शव आज सुबह एक पहाड़ के पीछे बनी तलैया में तैरता मिला. मासूम के माथे पर चोट के निशान मिल हैं और पास में सोन पपड़ी का डिब्बा, टोफी और नमकीन मिला है. इधर मौके पर पहुंची पुसिल ने बच्ची के शव काे कब्जे में लिया और पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया.
इस मामले में एसपी रोहित काशवानी ने बताया कि बच्ची के पिता अरविंद कुशवाहा ने बताया कि बुधवार को घर के सब लोग गांव में किसी की मौत हो जाने पर उसमें शामिल होने गए थे. इस दौरान 5 वर्षीय नव्या घर पर अकेली थी. जब लौटे तो देखा की बच्ची घर पर नहीं है. आज सुबह उसका शव तलैया के पास पड़े होने की सूचना मिली. पुलिस ने बताया की बच्ची के सिर में चोट के निशान है. पूछताछ के दौरान परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. बच्ची के पिता की शिकायत पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
AVBP का निजी स्कूल में हंगामा: टेबल-कुर्सी और शीशे तोड़े, ये है पूरा मामला
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक