मुकेश सेन, टीकमगढ़। मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ में अयोध्या धाम के जगतगुरु वल्लभाचार्य महाराज ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि भारत में अगर कोई विवाद दिखाई दे रहा है तो वो केवल नेताओं में दिखाई दे रहा है, नेता हमारे सनातन धर्म को अलग-अलग करके केवल वोट की राजनीति सीखते हैं, ये कमी नेताओं की है जो हमारे सनातन धर्म को धब्बा लगाने के लिए तैयार हैं। अपने-अपने पेट को पालने के लिए नेता ये कार्य कर रहे हैं। हमारे हिन्दू समाज में कही भी किसी में कोई भेदभाव नहीं है।

खाकी पर दाग: हेड कांस्टेबल ने डरा-धमकाकर महिला प्रोफेसर से किया रेप, पुलिस ने पत्नी को भी बनाया आरोपी

दरअसल, जगतगुरु वल्लभाचार्य महाराज टीकमगढ़ जिले के खरगापुर कस्बे में आयोजित एक धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने आए थे, जहां उन्होंने पत्रकारों से चर्चा की। इस दौरान बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर द्वारा की जा रही हिन्दू राष्ट्र की मांग का समर्थन करते हुए जगतगुरु वल्लभाचार्य महाराज ने कहा कि भारत हिन्दू राष्ट्र तो था ही और आज से नहीं अनादिकाल से था, अब भी है और आगे भी रहेगा। इसकी केवल घोषणा होना ही शेष है और हिन्दू राष्ट्र होना अति आवश्यक है, जो बात बागेश्वर धाम वाले कह रहे हैं ये बात सभी संतों की है और सभी हिन्दुओं की है। अगर हिन्दू राष्ट्र घोषित नहीं होता तो कल हमारे राष्ट्र के लिए बड़ा खतारा होने वाला है। हिन्दू राष्ट्र होने के बाद जो ये नेताओं की अलग से वोट की राजनीति चल रही है वो समाप्त हो जाएगी, फिर लडे़गे किस मुददे पर..

पड़ोसी के इश्क में कातिल बनी पत्नी: पति की हत्या कर शव को सरसों के खेत में दफनाया, इधर प्रेमी युगल ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान

उन्होंने नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि ये केवल हिन्दुओं को तोड़ने के लिए ऐसा बहका रहे कि दलितों और ओबीसी के लोगों के पास कम जमीनें है, नेता अपने घर में पहले झांके उसके बाद बाहर झांके कि हमने कितना चोरी करके रखा है। नेता के घर में जब छापा पड़ता है तो 10 करोड़, 20 करोड़, 200 करोड़ से लेकर 500 करोड़ मिलते हैं। सपा व बसपा सबके नेताओं के पास अरबों-खरबों की संपत्ति है।

गांव में आग लगने से 18 घर जलकर खाक: मंत्री विजय शाह ने पीड़ितों से की मुलाकात, तात्कालिक मदद के रूप दिए राशन, बर्तन और कपड़े, पक्के मकान देने का किया वादा

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus