मुकेश सेन, टीकमगढ़। मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेन्द्र शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) की श्रीराम कथा के पूर्व कलश यात्रा में शामिल होने आईं कई महिलाओं को चोरों ने निशाना बनाया। भीड़ में घुसकर चोरों ने लगभग 15 महिलाओं के मंगलसूत्र ले उड़े। पता चलने पर पीड़ित महिलाओं ने पुलिस से इसकी शिकायत की, जिसके बाद पुलिस ने 7 संदिग्ध महिलाओं को हिरासत में लिया है।

पुलिस के हत्थे चढ़ी महिला तस्कर: 25 लाख की स्मैक बरामद, यूपी के मैनपुरी से लेकर खपाने आई थी MP

दरअसल, टीकमगढ़ में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेन्द्र शास्त्री की श्रीराम कथा आज से शुरू हुई है। कथा से पहले शहर में कलश यात्रा निकाली गई। यात्रा में काफी श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी थी। इसका फायदा उठाते हुए शहर के बड़े तालाब के पास महिलाओं के गले से महिला चोरों ने सोने चांदी के जेवर पार कर दिए।

धीरेंद्र शास्त्री के छोटे भाई की गिरफ्तारी की मांग: भीम आर्मी ने गांव पहुंचकर किया विरोध प्रदर्शन, शालिग्राम ने शादी समारोह में पिस्टल लहराकर की थी गाली गलौज

हालांकि इसकी जानकारी लगते ही पुलिस एक्टिव हुई और सात संदिग्धों को दबोच लिया। पूछताछ दौरान कुछ मंगलसूत्र बरामद होने की खबर मिल रही है। फिलहाल पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।

गुटखा नहीं देने पर मर्डर: 17 साल के लड़के ने फावड़े से ताबड़तोड़ हमला कर युवक को उतारा मौत के घाट, आरोपी गिरफ्तार

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus