मुकेश सेन, टीकमगढ़। मध्य प्रदेश को यूं ही नहीं कहा जाता की एमपी अजब है सबसे गजब है। यहां निर्माण कार्य हो या न हो, लेकिन कागजों पर निर्माण कार्य पूर्ण दिखाकर ठेकेदार को लाखों रूपये के भुगतान कर दिये जाते हैं। जी हां टीकमगढ़ जिले की लिधौरा नगर पंचायत से से एक ऐसा ही मामला सामने आया है। जहां लाखों का भ्रष्टाचार किया गया है।  

‘लॉरेंस बिश्नोई को जानता है…’, पंडित धीरेन्द्र शास्त्री के भाई ने दी धमकी, कहा- 72 घंटे में तेरा खेल खत्म

मिली जानकारी के अनुसार लिधौरा नगर पंचायत के वार्ड नं-11 में करीब 9 लाख 32 हजार 730 रुपये की लागत से सीसी रोड़ का निर्माण किया जाना था। जिसका निर्माण कार्य आज तक नहीं किया गया। लेकिन हैरानी वाली बात यह है कि कागजों में निर्माण कार्य पूरा दिखाकर 9 लाख 32 हजार 730 रुपये का भुगतान ठेकेदार को कर दिया गया। ग्रामीणों ने भी भ्रष्टाचार के आरोप लगाए है। 

भाजयुमो उपाध्यक्ष पर एक और फर्जीवाड़े का आरोप, प्रदेश कार्यालय तक पहुंची शिकायत

अधिकारियों और ठेकेदार की सांठगांठ से ही इस पूरे भ्रष्टाचार को अंजाम दिया गया है। वहीं अब मामला उजागर होने पर अफसर जांच कर कार्रवाई की बात कर रहे हैं। नगर पंचायत सीएमओ शिवी उपाध्याय ने कहा कि यह निर्माण कार्य उनके कार्यकाल का नहीं है। मामले की जांच कराई जाएगी। दोषी पाए जाने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी।   

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H