मुकेश सेन, टीकमगढ़। मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले में छेड़खानी के विवाद को लेकर एक युवक की हत्या कर दी गई। वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। उनको इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए। पुलिस ने 5 लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है।

दरअसल, यह पूरा मामला मोहनगढ़ थाना क्षेत्र के चंदौखा गांव का है। आरोप है कि गांव के ठाकुर समाज के लोगों ने पाल समाज की एक महिला के साथ छेड़खानी की थी, जिसको लेकर महिला का पति देर शाम ठाकुरों के घर उनके परिजनों से शिकायत करने देने गया था, जहां दोनों पक्ष के बीच किसी तरह मामला शांत हो गया था, लेकिन आज जब महिला का पति अपने पिता के साथ घर से मजदूरी करने जा रहा था, तभी ठाकुरों ने एक राय होकर महिला के पति पर लाठी-डण्डों से हमला कर दिया। साथ ही उसे बचाने गए परिजनों को भी जमकर पीटा और मौके से फरार हो गए।

सलाखों के पीछे पहुंचा सनकी छात्र: प्राचार्य को पेट्रोल डालकर जलाने वाला आरोपी गिरफ्तार, लापरवाही बरतने पर ASI सस्पेंड

घटना के बाद घायलों को इलाज के लिये जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने गंभीर रूप से घायल पीड़िता के पति को मृत घोषित कर दिया, जबकि दो अन्य घायलों का इलाज जारी है। घटना के संबंध में मोहनगढ़ पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

बी.ओ.-2- मोहनगढ़ थाना क्षेत्र के चंदोखा गांव में किसी बात को लेकर वहां के बुन्देला परिवार और पाल समाज के लोगों के बीच झगडा हो गया था, जिसमें घायल राजाराम पाल की मौत हो चुकी है, घटना के संबंध में मामला दर्ज कर मोहनगढ़ थाना पुलिस द्वारा कार्यवाही कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।

MP में गृहमंत्री अमित शाह ने फूंका चुनावी शंख: सतना में कहा- इस साल चुनाव, कमल का बटन दबाकर बीजेपी की सरकार बनाना है

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus