मध्य प्रदेश के तीन जिलों से आगजनी की दो घटनाएं सामने आई है। टीकमगढ़ जिले में हाईटेंशन लाइन का तार गिरने से बैंक के सामने खड़ी दो स्कूटी जलकर खाक हो गई। मुरैना जिले में भी हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर गिर गया। इसकी चपेट में आने से बाइक में आग लग गई। इधर, इटारसी में गेहूं की खड़ी फसल में आग लग गई।

हाईटेंशन तार की चपेट में आया स्कूटी

मुकेश सेन, टीकगमढ़। शहर के मध्य स्थित सरदार सिंह नागरिक सहकारी बैंक के सामने हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर सड़क पर गिर गया। जिससे बैंक सहित आसपास के दुकानदारों में भगदड़ मच गई। वहीं तार की चपेट में आने से बैंक कर्मचारी मनीष जैन का स्कूटी में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और धू-धूकर स्कूटी जलने लगी। साथ ही बैंक का एटीएम खराब हो गया।

इधर, घटना जानकारी मिलते ही दमकल टीम, पुलिस और बिजली कंपनी के अधिकारी कर्मचारी मौके पर पहुंचे। दमकल कर्मियों ने स्कूटी में लगी आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक स्कूटी पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी थी। गनीमत रही कि हाईटेंशन तार किसी राहगीर या वहां से गुजर रहे वाहनों पर नहीं गिरा, वरना बड़े हादसे को नकारा नहीं जा सकता था।

मुरैना में भी हाईटेंशन लाइन तार टूटा

मनोज उपाध्याय, मुरैना। शहर के गोरेलाल धर्मशाला रोड पर 11 केवी हाईटेंशन लाइन तार टूटकर अचानक सड़क पर आ गिरा। जिससे सड़क पर तेजी से चिंगारियां निकली और बाजार में अफरा-तफरी मच गई। वहीं तार की चपेट में आने से एक बाइक में आग लग गई। इस दौरान एक व्यक्ति प्लास्टिक की कुर्सी से तार हटाने का प्रयास भी करता रहा। इसके बाद लोगों घटना की सूचना बिजली कंपनी को दी और करंट सप्लाई बंद किया। इधर बाइक पर लगी आग को लोगों ने पानी डालकर बुझाया। गनीमत रही कि तार की चपेट में कोई नहीं आया।

गेंहू की खड़ी फसल में आग लगी

इंद्रपाल सिंह, इटारसी। नर्मदापुरम जिले के इटारसी तहसील के तीखड़ गांव में किसान हरि यादव की गेहूं की खड़ी फसल में आग लग गई और करीब 4 से 5 एकड़ में लगी गेहूं जलकर खाक हो गई। ग्रामीणों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इस घटना में किसान को ढाई लाख रुपये की गेंहू की फसल जल जाने का नुकसान हुआ है। समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता तो आग से इससे ज्यादा बड़ा नुकसान हो सकता था।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H