मुकेश सेन, टीकमगढ़। मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले में एक किसान की नृशंस हत्या कर दी गई। परिजनों ने पुलिस पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है। मृतक के भांजे ने कहा कि जब पुलिस हमारे परिवार की रक्षा नहीं कर सकती है तो हम सेना में रहकर देश की रक्षा कैसे करे। वहीं पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

भतीजों ने किया जानलेवा हमला

दरअसल, यह पूरा मामला टीकमगढ़ कोतवाली थाना क्षेत्र के बकपुरा गांव का है। जहां किसान उर साहब सिंह सोलंकी रविवार शाम जब अपने खेत की बाड़ ठीक करा रहे थे, तभी इसे लेकर भतीजों ने विवाद शुरू कर दिया और गाली-गलौज से शुरू हुआ विवाद मारपीट तक जा पहुंचा। जिसमें कुल्हाडी डंडों से लैस भतीजे राघवेंद्र और 3 अन्य लोगों ने अपने चाचा पर जानलेवा हमला बोल दिया। हमले में चाचा न केवल घायल हुए, बल्कि सिर पर कुल्हाड़ी वार से गंभीर चोटे आने से हेड इंज्यूरी हो गई। गंभीर हालत में परिजन घायल उर साहब सिंह सोलंकी को लेकर जिला चिकित्सालय पहुंचे। डॉक्टरों ने उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद झांसी रेफर कर दिया, जहां इलाज दौरान सोमवा को उनकी मौत हो गई।

ये भी पढ़ें: युवक की हत्या का खुलासाः बाइक ओवरटेक करने पर चाकू से गोदकर उतारा था मौत के घाट, सभी आरोपी गिरफ्तार, आरोपियों में 2 नाबालिग

पुलिस पर गुमराह करने के आरोप

मृतक के परिजनों ने झांसी से टीकमगढ़ लौटने पर अस्पताल चौराहे पर शव समेत एंबुलेंस रोककर जमकर न केवल हंगामा किया, बल्कि पुलिस पर इस मामले में लापरवाही बरतने व परेशान किये जाने का आरोप लगाया। मृतक के भांजे राघवेंद्र सिंह जो भारतीय सेना में है, उन्होंने बताया कि उनकी पुलिस ने झांसी से एक तरह से किडनैपिंग कर ली थी, सारे रास्ते पुलिस शव समेत एंबुलेंस को अपने अनुसार लेकर आई। अब भी टीकमगढ़ पुलिस अधीक्षक उन्हें झूठा आश्वासन देकर गुमराह कर रहे है।

ये भी पढ़ें: नशे में धुत युवतियों का हंगामा: भद्दी-भद्दी गालियों के साथ धक्का-मुक्की और हाथापाई, घंटों तक चला हाईवोल्टेज ड्रामा; वीडियो वायरल

आर्मी जवान ने कहा- जब तक आश्वासन नहीं तब तक अंतिम संस्कार नहीं

उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस शव समेत एंबुलेंस को कहा ले गई है उन्हें कुछ पता नहीं है। हम सेना में रहकर देश की रक्षा कैसे करे, जब पुलिस हमारे परिवार की रक्षा नहीं कर सकती। आर्मी जवान के घर वालों की कोई इज्जत नहीं, कोई देखरेख नहीं है, उनको जान से मार दिया जा रहा है और कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।

आर्मी जवान राघवेंद्र ने कहा कि जब तक डीएम-एसपी हमारी कुछ मांगे है उस पर लिखित आश्वासन नहीं देते तब तक हम शव को घर नही ले जाएंगे न ही अंतिम संस्कार करेंगे। वहीं एसडीओपी राहुल कटरे का कहना है कि उन्होंने इस मामले में विधिसम्मत धाराओं में पहले मारपीट का मामला दर्ज किया था, अब धारा बढ़ाकर हत्या का मामला दर्ज किया गया है। कई टीमें गठित कर आरोपियों की सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी है और जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H