मुकेश सेन, टीकमगढ़। मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले से इंसानियत को शर्मसार करने देने वाली तस्वीर सामने आई है। जहां सड़क किनारे थैले में एक नवजात शिशु मिला। जिसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इस मामले में पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
जानकारी के मुताबिक, यह पूरी घटना सुभाषपुरम कॉलोनी की है। जहां आज सोमवार को सड़क किनारे किसी अज्ञात ने नवजात शिशु को थैले में रखकर कर चला गया। काफी समय तक थैला वहीं पड़ा था। जब लोगों ने देखा तो उसमें नवजात शिशु था, जिस देखकर उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। उन्होंने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। डायल- 100 के पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे।
जब पुलिसकर्मियों ने नवजात को देखा तो उसकी सांसे चल रही थी। जिसके बाद पुलिस ने आनन-फानन में नवजात को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां उसका इलाज जारी है। डॉक्टरों की मानें तो नवजात खतरे से बाहर है। फिलहाल, पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। ताकि निर्दयीय मां या बाप को पकड़ा जा सकें। यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले में कई ऐसे मामले सामने आ चुके हैं।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक