मुकेश सेन, टीकमगढ़। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) ने ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि सिंधिया कोई तोप नहीं है। अगर वो कोई तोप हैं तो ग्वालियर (Gwalior), मुरैना (Morena) महापौर चुनाव (Election) क्यों हार गए। हमे उनकी जरूरत नहीं है। इसके अलावा पीसीसी चीफ (PCC Chief) ने हनीट्रैप (Honeytrap) सीडीकांड (CD Scandal) को लेकर भी बड़ा बयान दिया है।

कमलनाथ ने सिंधिया पर साधा निशाना

दरअसल, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ अपने एक दिवसीय दौरे पर टीकमगढ़ (Tikamgarh) पहुंचे। जहां उन्होंने ज्योतिरादित्य सिंधिया के भारतीय जनता पार्टी (BJP) में जाने पर कहा कि वो कही के तोप नहीं है। अगर सिंधिया थे, तो नगरीय चुनावों में ग्वालियर और मुरैना महापौर क्यों हारे। इसके साथ ही टिकिट वितरण को लेकर उन्होंने कहा कि आज राजनीति में बहुत परिवर्तन है, 10 साल पुरानी वाली राजनीति नहीं रही, अब स्थानीय राजनीति है।

बागेश्वर धाम पर नेता प्रतिपक्ष का हमला: गोविंद सिंह बोले- बिस्तर बांध क्यों भागे पंडित धीरेंद्र शास्त्री, प्रमाण के साथ जवाब दें, मैं पाखंड और ढोंग में कभी नहीं पड़ता

हनीट्रैप को लेकर कही ये बात

उन्होंने कहा कि प्रदेश के बदनामी न हो इसलिए मैंने हनीट्रैप वाली सीडी (CD) नहीं देखी। एक-दो मिनट देखने के बाद बंद करा दी थी। मुझे पुलिस ने दिखाई थी, अभी भी उन्हीं के पास होगी। कमलनाथ ने पुलिस से कहा कि पहले तो आप चेक कीजिए की यह सही है या नहीं। क्यों कि आज कल कोई भी किसी के चेहरे से सीडी बना सकता है। ये आज की टेक्नोलॉजी है और मैं नहीं चाहता की यह बात बाहर जाये, इसको ओपन कर देना, मेरे लिए बहुत आसान था, लेकिन इस तरह की राजनीति मैं नहीं करता हूं।

IAS सर्विस मीट: ब्यूरोक्रेट्स को CM शिवराज की दो टूक, बोले- वल्लभ भवन में मुंह लटका कर बैठे रहते हैं कुछ अफसर, 7 बजे टाइम खत्म होने का करते हैं इंतजार

मंत्री महेंद्र सिंह के बयान पर किया पलटवार

वहीं उन्होंने कहा कि याद रखिए 8 माह बाद क्या होगा, बुलडोजर (Bulldozer) का मुंह किस तरफ होगा। बता दें कि प्रदेश सरकार के मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया (Mahendra Singh Sisodia) ने कल कहा था कि कांग्रेसी भाजपा में शामिल हो जाये, अन्यथा 2024 में बुलडोजर तैयार खड़ा है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus