मुकेश सेन, टीकमगढ़। मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले से सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां खेत में एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया. इस मामले में मृतक के परिजनों हत्या की आशंका जताई है. फिलहाल, पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर लिया है और जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक, यह घटना बड़ागांव थाना क्षेत्र के राशन खेरा की है. जहां आज रविवार को 22 वर्षीय भरत अहिवार का खेत में शव मिलने से गांव में सनसनी फैल गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया. इस मामले में मृतक के परिजनों ने जमीनी विवाद को लेकर युवक की हत्या की आशंका जाहिर की है.
परिजनों ने दो लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है. वहीं इस घटना से नाराज परिजनों ने सागर स्टेट हाईवे के बड़ागांव घाटी पर जाम लगा दिया. इधर जाम की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची. करीब एक घंटे तक परिजनों ने जमा लगाए रखा और एफआईआर दर्ज करने की जिद्द पर अड़े रहे. जब पुलिस ने मामले में उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया तो परिजन मानें और जाम खोला. फिलहाल, पुलिस कायम कर मामले की जांच में जुटी हुई है.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक