मुकेश सेन, टीकमगढ़। भारतीय डाक विभाग (Indian Postal Department) पर हर व्यक्ति विश्वास रखता है। कॉल लेटर या जॉइनिंग लेटर, पैन कार्ड, आधार कार्ड भिजवाने का काम डाक विभाग के माध्यम से किए जाते हैं। अगर वहीं डाक बीच रास्ते से गायब हो जाए तो क्या होगा। ऐसा ही मामला टीकमगढ़ (Tikamgarh) नगर के पोस्ट ऑफिस (post office) से सामने आया है, जहां 13 मार्च को बोरियां की बंडल टीकमगढ़ पोस्ट ऑफिस से खरगापुर के लिए निकला था, जो कि वहां नहीं पहुंचा और ना ही खरगापुर पोस्ट ऑफिस (Khargapur Post Office) ने खबर दी गई की डाक की बोरी वहां नहीं पहुंची।

आज सुबह सुधा सागर तिराहे पर दुकानों के पीछे पैन कार्ड, आधार कार्ड, एटीएम कार्ड, वोटर कार्ड, एलआईसी की पॉलिसी और जांच रिपोर्ट जैसे करीब 500 डाक्यूमेंट्स डाले हैं। जिसकी सूचना लोगों ने पोस्ट ऑफिस के अधिकारी को दी गई। तत्काल वहां कर्मचारियों को भेजा गया और पूरी डाक बोरी पोस्ट ऑफिस वापस लाया गया। बोरी गायब हो जाती या जला दिया जाता तो 400 से 500 लोगों का नुकसान हो जाता। आखिर किस कर्मचारी को यह जिम्मेदारी दी गई थी, यह सोचने वाली बात है।

5वीं और 8वीं बोर्ड परीक्षा में बड़ी लापरवाहीः क्लास रूम में नहीं चिपकाया रोल नंबर, जमीन पर बैठकर दी परीक्षा, वीडियो वायरल

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus