मध्यप्रदेश में मानसून सक्रिय हो गया है। प्रदेश में लगातार हो रही बारिश से नदी नाले उफान पर है। टीकमगढ़ जिले में धसान नदी का जल स्तर बढ़ने से बकरी चराने गया एक बालक टापू में फंस गया। जिससे देर रात स्थानीय पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने रस्क्यू कर बाहर निकाला। इधर विदिशा जिले में बेतवा नदी में के किनारे एक युवक अपनी बाइक और हाफ पैंट छोड़कर गायब हो गया था। डूबने की सूचना के बाद दो दिन रेस्क्यू ऑपरेशन चला गया। अब युवक भोपाल में घूमता हुआ मिला।

जलस्तर बढ़ने से फंसा बालक

मुकेश सेन, टीकमगढ़। जिले के बडागांव थाना क्षेत्र के भेसवारी गांव का रामनरेश लोधी (उम्र 12) बुधवार को अपने दो साथियों के साथ बकरियां चराते-चराते जामुन तोड़ने धसान नदी के पार चला गया था। वापस लौटते समय अचानक नदी का जल स्तर बढ़ने लगा, जिससे घबरा कर रामनरेश ने नदी के बीच टापू की चट्टान पर चले गया। जबकि उसके दो साथी नदी पार कर बाहर आ गए। जिसके बाद उन्होंने गांव में पहुंचकर रामनरेश के परिजनों को नदी में फंसे होने की जानकारी दी।

बारिश बनी मुसीबतः जननी एक्सप्रेस नहीं आने से नवजात की मौत, दो दिन की बारिश से बायपास सड़क बही, आधा दर्जन गांवों का संपर्क टूटा

मौके पर पहुंचे परिजनों ने तत्काल इस बात की सूचना डायल 100 की मदद से स्थानीय पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस ने जिला मुख्यालय से एसडीआरएफ की टीम को मौके पर बुलाया, लेकिन नदी में पानी का तेज बहाव होने के कारण रेस्क्यू टीम ने पानी के जलस्तर कम होने का इंतजार किया और जब नदी में पानी का बहाव कुछ कम हुआ तो फिर रस्सी के सहारे टापू से बच्चे को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

भोपाल में घूमता हुआ मिला युवक

संदीप शर्मा, विदिशा। रविवार की रात 8.00 बजे आयुष अग्रवाल (उम्र 19) निवासी पेडी चौराहा लापता था। सोमवार सुबह उसके किसी दोस्त द्वारा आयुष की बाइक बेतवा नदी पर बने ब्रिज पर खड़ी होने की सूचना दी। आनन-फानन में परिजन बेतवा नदी पहुंचे, जहां उन्होंने युवक की बाइक, कपड़े और चप्पल बेतवा घाट देखा।

धर्म कर्मः उज्जैन में बाबा महाकाल की भस्म आरती, ड्राई फूड, भांग व चंदन से बाबा का दिव्य श्रृंगार

डूबने की आंशका के चलते परिजनों ने प्रशासन को इसकी सूचना दी। प्रशासन ने लगातार दो दिनों तक रेस्क्यू ऑपरेशन जारी रखा। इसके बाद भी कोई सफलता नहीं मिली। बाद में पता चला कि जिस युवक को तीन दिनों से ढूंढा जा रहा था वह भोपाल में घूमता हुआ पाया गया, जो बाद में विदिशा अपने परिजनों के पास आ गया।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus