मध्यप्रदेश में बारिश के दौर जारी है। प्रदेश के सभी छोटे-बड़े नदी नाले उफान पर है। टीकमगढ़ जिले में बुधवार को एक युवक नदी में मछली पकड़ने गया था। अचानक नदी का जलस्तर बढ़ने से वह टापू में फंस गया। देर रात एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर बाहर निकाला। इधर बड़वानी जिले में बेनी नदी में ट्रैक्टर ट्राली समेत अन्य एक ट्राॅली बह गया। इस दौरान ड्राइवर ने कूदकर अपनी जान बचा ली। ट्रैक्टर-ट्राॅली बहने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

मछली पकड़ने गए युवक का रेस्क्यू

मुकेश सेन, टीकमगढ़। जिले में बुधवार को भारी बारिश हुई, इसी दौरान मजना गांव के पास कुछ लोग नदी के बीच मछली पकड़ने गए थे। तेज बारिश से नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया। कुछ युवक तैरकर नदी के किनारे आ गए वहीं सुनील वंशकार नदी के बीच टापू पर ही फंस गया। जलस्तर कम होने का इंतजार करता रहा लेकिन पानी कम नहीं हुआ।

वेदिका हत्या कांड में भाजपा नेता लगा झटका: जल्द टूटेगा प्रियांश का मकान, HC ने खारिज की परिवार की याचिका

देर रात जिला प्रशासन को इसकी सूचना मिलने पर एसडीआरएफ की रेस्क्यू टीम को मौके पर भेजा गया। वन क्षेत्र और अंधेरा होने के चलते रेस्क्यू टीम को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। काफी मशक्कत के बाद सर्च लाइट की रोशनी और नाव की मदद से सुनील को रात करीब 1 बजे सुरक्षित रेस्क्यू किया गया।

नदी में बहा ट्रैक्टर सहित ट्राॅली

समीर शेख, बड़वानी। जिले के सुसतीखेड़ा निवासी मांगीलाल पटेल की ट्रैक्टर और रूपा पिता पदमा निवासी मेनिमाता की ट्राॅली देरवालिया गांव की बेनी नदी में रेत भरने के लिए ले जाया गया था। रेत भरने के दौरान अचानक नदी का जलस्तर बढ़ गया। इस दौरान मजदूर तो भाग गए, लेकिन ड्राइवर ट्रैक्टर स्टार्ट कर निकालने की कोशिश ही कर रहा था। बहाव तेज होने के कारण ट्रैक्टर-ट्राली समेत अन्य एक ट्राॅली बह गई।

4 महीने और रुक जाओ, सरकार आने वाली है! पुलिस ने कांग्रेस MLA की रोकी गाड़ी, तो आग बबूला हुए नेताजी, देखें VIDEO

थक हार कर ड्राइवर ने ट्रैक्टर से कूदकर अपनी जान बचाई ली। आज सुबह नदी का जलस्तर कम होने पर ट्रैक्टर 100 मीटर की दूरी पर मोड़ में अटका मिला। साथ ही एक सिंगल ट्राॅली करीब 2 किमी दूर बहकर चली गई थी। जिससे अन्य ट्रैक्टरों की मदद से बाहर निकाला गया। गनीमत रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus